उज्जैन

ujjain crime news : उज्जैन में महाकाल क्षेत्र में फिर कार के कांच फोड़े

ujjain crime news : शिप्रा किनारे नृसिंहघाट के पास की बदमाशों ने वारदात

ujjain crime news : उज्जैन में दीपावली का आगाज हो चुका है। ऐसे में महाकाल क्षेत्र में बदमाश भी सक्रिय होते जा रहे हैं। १० नवंबर की रात को महाकाल क्षेत्र के नृसिंह घाट पर बदमाशों ने कार के कांच फोड़ दिये और अंदर रखे पर्स से मोबाइल और नकदी ले उड़े।

ujjain police के मुताबिक शिवाजी पार्क कालोनी के अवि पिता संजय बागड़ी 10 नवंबर की रात दीपदान करने के लिये परिवार सहित शिप्रा नदी पर आये थे। उन्होने कार संतोषी माता मंदिर के पास नृसिंह घाट पर खड़ी की थी। आधे घंटे बाद वापस लौटने पर कार के पिछले दरवाजे का कांच फूटा पाया। सीट पर रखा लेडिस पर्स गायब था। जिसमें 2 मोबाइल और कुछ नकद रुपये रखे थे। कांच फोडक़र की गई वारदात की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की और फुटेज खंगाले, लेकिन अंधेरा होने पर कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। मामले में अवि की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं

महाकाल मंदिर, रामघाट, चारधाम मंदिर और के क्षेत्रों में लगातार वाहनों के कांच फोडक़र बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बदमाश बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे है। पुलिस वारदात के बाद मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करती है, लेकिन बदमाशों को पता लगाने में नाकाम बनी हुई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु शिकायत के बाद लौट जाते ही जिसके चलते पुलिस भी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है।

सर्विस सेंटर पर गाड़ी धाते वक्त करंट से युवक की मौत

उज्जैन में सर्विस सेंटर पर बाइक वाशिंग कर रहे युवक की करंट से मौत हो गई। उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी में रहने वाला मनोहर पिता रायसिंह (25) घर पर गैरेज और सर्विस सेंटर संचालित करता था। 10 नवंबर की शाम वह बाइक धो रहा था। बिजली से संचालित मशीन के तार खुले थे, जिसकी चपेट में मनोहर आ गया और करंट से उसकी मौत हो गई। मनोहर बेहोशी की हालत में चला गया था, उसे उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button