मध्यप्रदेश

पत्नी का भूत भगाने जावरा आये इंदौरी युवक ने दो बच्चों को जहर देकर मार डाला, पत्नी गंभीर घायल

जावरा से बीएल मालवीय

जावरा हुसैन टेकरी क्षेत्र में इंदौर से आए युवक ने अपने परिवार को ही समाप्त कर दिया। बेटा-बेटी को जहर देकर मार डाला। पत्नी को चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया और तीनों को बड़ा रोजा के पास छोडक़र खुद फरार हो गया। लोगों का कहना है कि युवक अपनी पत्नी का इलाज यानी भूत-प्रेत भगाने के लिए करीब पांच दिन पहले जावरा आया था।

आरोपी युवक का नाम दिनेश है। वो मंगलवार को पत्नी और दो बच्चों के साथ जावरा आया था। उसकी पत्नी अनीता को ऊपरी हवा का असर था। जिसका इलाज करने दिनेश यहां आया था। शनिवार रात दिनेश ने अपने बच्चे आदित्य (१६) और राखी (१३)को खाने-पीेने कीवस्तु में जहर दे दिया। पत्नी को चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। शनिवार देर रात तीनों को लोगों ने बड़ा रोजा के पीछे अचेत अवस्था में पड़े देखा और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां से अनीता के गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि दोनों बच्चों की जब तक मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार जावरा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। श्री पाटीदार ने बताया कि जावरा हुसैन टेकरी औधोगिक थाना क्षेत्र इलाके में एक परिवार पिछले मंगलवार से आया हुआ था तभी पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला और दो बच्चे जमीन पर पड़े हुए हैं। पुलिस ने घायल महिला को और दोनों बच्चों को जावरा सिविल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों मौत हो गई है और महिला गंभीर घायल है जिस पर धारदार हथियार से वार हुआ है। पति फरार है। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम जावरा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। जबकि महिला की हालत खतरे से बाहर है।

Related Articles

Back to top button