बाइक ने दिया सुराग, पुलिस पहुंची जेसीबी चोरों तक

चोरों ने नंबर मिटाकर गुर्जर और देशभक्ति लिख दिया, पंवासा पुलिस फिर भी ढूंढ लाई
समाचार आज। उज्जैन
मक्सीरोड स्थित प्रवाह पेट्रोल पंप के पास से 16 और 17 जुलाई की रात चोरी हुए बैकहो लोडर यानि जेसीबी मशीन की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो लोगों ने उज्जैन से जेसीबी मशीन चोरी की और इसे तराना-माकड़ोन के रास्ते शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील के हरियाणी गांव तक ले गए। पुलिस भी सीसीटीवी कैमरों के जरिए पीछा करते हुए जेसीबी मशीन तक पहुंच गई।
उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत मक्सी रोड पर प्रवाह पेट्रोल पंप के पास रहने वाले मोहम्मद सद्दाम पिता मशरूफ अहमद ने पंवासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 और 17 जुलाई की दरमियानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी जेसीबी मशीन चुरा कर ले गया है। चोरी गई मशीन की कीमत करीब 1 लाख रूपए है। मोहम्मद सद्दाम की सूचना के बाद पंवासा थाने की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। 1 फुटेज में 2 लोग मशीन को मक्सी की तरफ ले जाते हुए दिखे। रास्ते दर रास्ते पुलिस की टीम फुटेज निकलवाती रही और आगे बढ़ती रही। चोर जेसीबी मशीन को तराना और माकडौन के रास्ते शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील के हरियाणी गांव तक ले गए थे। यहां पहुंचकर पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। हरियाणी गांव के निवासी वीरेंद्र पिता कनीराम नरवरिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका साला रामेश्वर पिता कैलाश चौहान और उसका साथी अर्जुन जेसीबी चुरा कर लाए थे। दोनों ने उसे मशीन बेचने के लिए कहा था। आरोपियों ने जेसीबी के नंबर भी मिटा दिए और उस पर गुर्जर और देवशक्ति भी लिख दिया ताकि मशीन की पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेसीबी जप्त कर ली है जबकि अन्य फरार दो आरोपी रामेश्वर और अर्जुन की तलाश की जा रही है।