पूर्व अध्यक्ष स्व उमरावमल पुरोहित जी की स्मृति में टेनिस बॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण
वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित जी की स्मृति में 23 से 27 फरवरी अंतर विभागीय टेनिस बॉल टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेत ट्रॉफी का अनावरण यूनियन कार्यालय में मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ नरेंद्र सोलंकी हेमंत मिश्रा हरीश चंदवानी मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी के द्वारा किया गया
बारठ ने बताया कि 23 से 27 फरवरी को अंतर मंडलीय टेनिस बॉल स्पर्धा में रेलवे की 16 टीमें इस स्पर्धा में भाग लेगी जिसमें दाहोद उज्जैन वाणिज्य यातायात डीजल शेड जीआरपी डीआरएम एवं वित्त विभाग पावर मेडिकल ऑपरेटिंग टी आरडी, टी आर ओ एस एन टी इंजीनियरिंग की टीमें भाग लेंगी कप अनावरण के दौरान डीजल शेड शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर सचिव सुनील चतुर्वेदी उपाध्यक्ष भूपेंद्र मकवाना सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार यांत्रिक शाखा के अध्यक्ष राजेश माथुर सचिव विक्रम सिंह चौहान युवा समिति सचिव रोहित देशबंधु उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद मीणा के अलावा अन्य अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
