‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’ , फिर खुद भी ट्रेन से कटा

जानिए एक पुलिस आरक्षक की करतूत, आधी रात को अचानक खत्म कर दिया सबकुछ
समाचार आज। शाजापुर
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा गांव में एक पुलिस आरक्षक ने अपनी महिला मित्र के घर में घुसकर महिला मित्र और उसके पिता को गोली मार दी। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला मित्र और उसका भाई घायल हुए है। घटना के अंजाम देने के बाद आरक्षक ने भी रेल के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।
यह हृदयविदारक घटना 21 मई 2023 की देर रात करीब 1 बजे के लगभग बेरछा में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस आरक्षक प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी। प्रेमिका के भाई को छर्रे लगे है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में पिता को मृत घोषित कर दिया और प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। भाई को मामूली चोंट है, जिसका इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी ने भी ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया है।

सीढ़ी लगाकर घुसा घर में
पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी देर रात सीढ़ी लगाकर प्रेमिका के घर की पहली मंजिल में घुसा। इसी दौरान गोलीबारी हुई। आरोपी ने प्रेमिका और उसके पिता पर गोली चला दी, जिससे पिता जाकिर खान की गोली लगने से मौत हो गई और लड़की शिवानी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है।
प्रेम प्रसंग के बीच मजहब की दीवार
आरक्षक सुभाष के पिता पुलिस विभाग में एसआई के पद पर 8 साल पहले बेरछा थाने में पदस्थ थे। पिता की मौत के बाद बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। वह आरक्षक बन गया। इसी दौरान सुभाष और शिवानी की मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। सूत्रों की मानें तो दोनों के प्यार के बीच धर्म आड़े आ गया। इस कारण युवती ने दूरी बनाना शुरू कर दी। सुभाष इससे दुखी था। 22 मई की दरिम्यानी रात एक बजे सुभाष शिवानी के घर सीढ़ी लगाकर चढ़ा और वहां मौजूद शिवानी और उसके पिता पर गोली चला दी। जिला अस्पताल में पिता जाकिर खान की मौत हो गई जबकि शिवानी को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। गोलीबारी की वारदात के दौरान शिवानी का भाई भी वहां पर मौजूद था उसे गोली तो नहीं लगी लेकिन गोली के छर्रे लगने से वह मामूली घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुभाष घटनास्थल पर ही अपनी एक्टिवा छोड़कर फरार हो गया।
फेसबुक पर पोस्ट किया-प्यार में धोखा इसलिए ठोका, फिर ट्रेन से कटा
आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया। घटना के बाद पुलिस आरक्षक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी ने पहले फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी’। आरोपी ने यह लिखा, उसके बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी।
देवास जिले में पदस्थ है आरक्षक सुभाष
जानकारी सामने आई है कि वह आरोपी सुभाष खराड़ी आरक्षक है और देवास जिले में पदस्थ है। उसके पिता पुलिस सब इंस्पेक्टर थे और पुलिस में नौकरी के दौरान उनकी मौत होने पर बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वह देवास DSP किरण कुमार शर्मा के शासकीय वाहन का चालक था। रविवार शाम 5 बजे तक उसने ड्यूटी की थी। उसका एक भाई होमगार्ड विभाग में आगर जिले में पदस्थ है और देवास में अपनी मां के साथ रहता था।
एसपी बोले- देसी रिवाल्वर से गोली चलाई
एसपी यशपाल सिंह राजपूत का कहना है कि गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, एक युवती गंभीर घायल है। मामले की जांच की जा रही है घटनास्थल से चली हुई गोली, देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन भी मिला है।