मध्यप्रदेश

चुनाव प्रचार के बहाने पहुंचे और सटोरिये को धरदबोचा

दो करोड़ का सोना, डायमंड और 16 लाख रुपए नकद जब्त

समाचार आज। उज्जैन

सट्टा व्यापारियों की धरपकड़ के लिए प्रख्यात सीएसपी विनोद मीणा ने एक बार फिर कारनामा कर दिखाया है। इस बार वे चुनाव प्रचार करने के बहाने टीम के साथ पहुंचे और गीता कॉलोनी के बड़े सटोरिये को धरदबोचा। हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस को यहां से दो करोड़ का सोना, डायमंड और 16 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।

सट्टा व्यापारियों को सूंघ-सूंघ कर तलाशने में माहिर सीएसपी मीणा की टीम इस बार झंडे-बैनर लेकर शनिवार की रात को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में पहुंची और यहां उन्होंने सट्टा कारोबारी रवि पमनानी की दरवाजा खटखटाया। पूछने पर बताया कि चुनाव प्रचार के लिए आए है। जैसे ही दरवाजा खुला पुलिस हरकत में आ गई। दबिश में बड़ी मात्रा में केस, सोना, चांदी और हीरा भी मिला है। पुलिस ने घर में दबिश दी तो घर के तहखाने से 4 किलो सोना, 1 किलो चांदी व डायमंड सहित कुल 16 लाख नगदी मिलने से पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए। मौके से आधा दर्जन कैलक्युलेटर, 16 कीपैड, 14 एंड्रॉइड मोबाइल सहित करोड़ों का हिसाब-किताब मिला। सीएसपी मीणा ने बताया की सट्टा संचालित करने वालों पर कार्रवाई की गई है। दबिश में प्रकाश श्रीवास्तव, इंदर पमनानी, यश पमनानी, यश लखवानी, कैलाश चतवानी को पकड़ा है। मुख्य आरोपी रवि पमनानी फरार है। सटोरियों के ठिकानों पर पुलिस देर रात 1.30 बजे तक कार्रवाई करती रही।

रोज 7 से 10 लाख का लेनदेन

बताया जा रहा है आरोपी रवि पमनानी सट्टे का कारोबार इतना फैला है कि उसका रोज का 7 से 10 लाख लेन-देन होता है। नानाखेड़ा क्षेत्र में उसका ऑफिस भी है। सीएसपी मीणा सट्टा कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग में ख्यात हो गए हैं। वे अभी तक एक दर्जन से अधिक बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।

दो दिन पहले विभाग के हीरो गगन बादल अब बन गए जीरो

जीवाजीगंज क्षेत्र के टीआई गगन बादल को खुद के थाना क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर चल रहे सट्टा कारोबार की जानकारी नहीं होने पर उज्जैन एसपी सत्येंद्र मिश्र ने उन्हें निलंबित कर दिया है। जिस क्षेत्र में कार्रवाई को पुलिस की विशेष बल ने अंजाम दिया। उसकी भनक तक जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के टीआई गगन बादल तक को नहीं लग पाई थी। श्री बादल दो दिन पहले तक पुलिस विभाग के हीरो थे। उन्होंने जीवाजीगंज थाने से पौधारोपण का विशेष अभियान पुलिस विभाग के लिए प्रारंभ किया था। पूरी मीडिया ने उनकी तारीफ की थी। लेकिन दो दिन बाद ही वे कार्रवाई के दायरे में आ गए।

Related Articles

Back to top button