उज्जैनदेश-दुनियामध्यप्रदेश

महाकाल दर्शन को आ रहे नेपाल के बुजुर्ग की ट्रेन में मौत

ट्रेन में दिल का दौरा पड़ा, मेडिकल सुविधा नहीं मिल सकी, उज्जैन पहुंचने के पहले मौत

Elderly man from Nepal coming for Mahakal darshan dies in train : भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे एक नेपाली बुजुर्ग की 9 दिसंबर शनिवार की रात को ट्रेन में मौत हो गई। यह घटना इंदौर-कोच्चिवली ट्रेन में हुई है।

उज्जैन की जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि नेपाल के काठमांडू से 20 सदस्यों का दल श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए ट्रेन से उज्जैन आ रहा था। शनिवार 9 दिसंबर की रात ट्रेन के उज्जैन स्टेशन पहुंचने के पहले श्रद्धालुओं के दल में शामिल उद्धवलाल पिता बेतूलाल (उम्र 73 वर्ष) की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। ट्रेन में मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाने के कारण उज्जैन पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पडऩे से मौत होने की आशंका जताई। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई है। वही साथ आए अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

उज्जैन में उद्योगपुरी में खंडवा के मजदूर की भी मौत

उज्जैन में नागझरी क्षेत्र में स्थित उद्योगपुरी में खली बनाने की फैक्ट्री प्रियंका इंटरप्राइजेस में काम करने वाले श्रमिक सुरेश पिता मोहब्बतलाल (उम्र 40 वर्ष) की 9 दिसंबर की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुरेश खंडवा का निवासी है। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य श्रमिक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश कुछ माह पहले ही 8-10 साथियों के साथ फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए उज्जैन आया था। परिजन जानकारी लगने पर रविवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।

Related Articles

Back to top button