मध्यप्रदेश

उज्जैन मतदाता सूची पर सवाल:22 हजार 363 घर ऐसे जहां 11 से 50 मतदाता

72 घरों में 50 से ज्यादा वोटर; सबसे ज्यादा उज्जैन ननि में 5472 संदिग्ध पते शामिल

उज्जैन: विपक्ष के वोट चोरी जैसे आरोपों के बीच उज्जैन जिले की मतदाता सूची पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के 22 हजार 363 मकान ऐसे हैं, जहां 11 से लेकर 50 मतदाता दर्ज हैं।

इसमें सभी 8 नगरीय क्षेत्रों के 8 हजार 172 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 6 जनपदों के 14‌ हजार 191 मकान शामिल हैं। सबसे ज्यादा संदिग्ध पते नगर निगम उज्जैन में मिले हैं। 11 से लेकर 50 मतदाता वाले घर उज्जैन में 5472 हैं। जिले में 72 मकान तो ऐसे हैं, जहां वोटर लिस्ट के हिसाब से 50-50 से ज्यादा मतदाता रहते हैं।

जांच शुरू

सामने आए ऐसे सभी मकानों के पतों की राज्य निर्वाचन आयोग ने छानबीन भी शुरू करवा दी है। 11 से ज्यादा मतदाता वाले घरों की जांच संबंधी आदेश आते ही स्थानीय टीम ने इसकी पड़ताल भी शुरू करवा दी।

स्थानीय निकाय ने सभी नगरीय निकाय और पंचायत स्तरीय व्यवस्था के तहत 760 से ज्यादा प्राधिकृत कर्मचारियों को काम पर लगा दिया। जो ऐसे सभी मकान में जाकर वहां दर्ज प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करने लगे हैं।

इस तरह तैयार होगी रिपोर्ट

दर्ज मतदाता उक्त मकान में रहता है या नहीं। यदि इस पते पर दर्ज मतदाता वहां नहीं रहता है तो वह वास्तव में कहां रहता है। इस तरह के पूरे तथ्य जुटाते हुए संबंधित प्राधिकृत कर्मचारी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं।

उक्त रिपोर्ट प्रशासन के माध्यम से सीधे निर्वाचन आयोग को भेजी जाना है। स्थानीय निकाय के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के अधीन काम करने वाले अधिकारियों ने भी विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अपने स्तर से अलग से पड़ताल शुरू करवा दी।

यह भी एक कारण

एक ही पते पर 11 से ज्यादा मतदाताओं की छानबीन करने पर उज्जैन में ऐसी एक चाल मिली। लोहे के पुल के सामने बंबइया की घाटी के पास बफाती की चाल मेंं करीब 12-13 परिवार के 100 से ज्यादा लोग रहते हैं।

यहां के सभी मतदाताओं का एक ही पता दर्ज है। इधर, ग्रामीण रकबे वाली कॉलोनी शहर में जुड़ गई हैं, उनमें कई को निगम ने मकान नंबर नहीं दिए। ऐसे इलाकों में भी एक जैसे पते की समस्या है।

नगर निकायों में संदिग्ध पते

निकाय11 से 2021 से 3031 से 4041 से 5050 से ज्यादा
उज्जैन47425181173560
माकड़ौन10209010000
उन्हेल17218030000
तराना29936100201
खाचरोद40133010000
बड़नगर48049120602
महिदपुर33621050100
नागदा65135070304
कुल71837191564767

जनपद में ज्यादा मतदाता वाले घर

निकाय11 से 2021 से 3031 से 4041 से 5050 से ज्यादा
उज्जैन1867138160502
घटिया142083120202
बड़नगर2555179010000
खाचरोद217497050100
महिदपुर2699182160201
तराना2524175190300
कुल13239854801305

Related Articles

Back to top button