परिचित ने हीं लूटा था रतलाम के व्यापारी को, सर्राफा व्यापारी से 9 लाख रुपए लूटने की घटना का खुलासा
रतलाम के करमदी रोड पर सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा से 31 जनवरी की रात लूट करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड व्यापारी का परिचित यशवंत शर्मा ही निकला है। माणक चौक थाना पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 7 लाख 68 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल सहित हथियार भी जप्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर तंत्र की सूचना और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर वारदात का खुलासा किया है। 31 जनवरी की रात सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा धार से अपना काम निपटा कर कार से वापस अपने घर रतलाम लौट रहे थे तभी करमदी रोड पर दो कारों से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोककर कार के शीशे तोड़े और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

रतलाम के करमदी रोड पर सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा से 31 जनवरी की रात लूट करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड व्यापारी का परिचित यशवंत शर्मा ही निकला है। माणक चौक थाना पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 7 लाख 68 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल सहित हथियार भी जप्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर तंत्र की सूचना और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर वारदात का खुलासा किया है। 31 जनवरी की रात सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा धार से अपना काम निपटा कर कार से वापस अपने घर रतलाम लौट रहे थे तभी करमदी रोड पर दो कारों से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोककर कार के शीशे तोड़े और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लूट की वारदात में पकड़ा गए आरोपियों में से आठ आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। गिरोह के सभी सदस्य 20 से 30 वर्ष तक की उम्र के युवा है। जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं। गिरोह का मास्टर माइंड यशवंत शर्मा है जो कि सर्राफा व्यापारी के घर के पास ही रहता है और उसका परिचित भी है। यशवंत ने व्यापारी की हकीकत यह जानकारी जुटाई थी कि वह व्यापार के सिलसिले में कहां और कब जाता है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था लेकिन आरोपियों की संख्या 5 से अधिक होने और हथियारों के दम पर रुपए लूटने के मामले में डकैती की धाराओं और आर्म्स एक्ट की धाराओं का भी इजाफा किया गया है।