रतलाम शहर में अवैध धंधे करने वालों के अवैध निर्माण प्रशासन ने गिराए…..
तलाम शहर में जिले में अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते अवैध धंधे करने वाले अपना व्यवसाय बंद कर भूमिगत हो गए हैं वही पुलिस प्रशासन अवैध धंधे करने वालों की लिस्ट बनाकर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है ।शुक्रवार को माणक चौक थाना अंतर्गत भाटो का वास में हुई फायरिंग के पश्चात एसपी गौरव तिवारी अमले के साथ मैदान में उतर पड़े उन्होंने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के साथ मिलकर कार्रवाई की तथा आज सुबह 4:00 बजे तक कार्रवाई कर 12 अवैध धंधे करने वालों के अवैध निर्माण नगर निगम प्रशासन की सहायता से गिरवा दिए। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे से अवैध धंधे करने वालों की लिस्ट बनाकर फिर से कार्रवाई की जाएगी पुलिस की कार्रवाई से नगर के गुंडों गुंडों में रेड अलर्ट जारी हो गया है तथा वे इधर-उधर भागते फिर रहे हैं वहीं आम नागरिकों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अवैध व्यवसाय करने वालों को लगातार चेतावनी देते आ रहे हैं जिसके चलते रतलाम जिले में यह कार्रवाई हुई है इससे पूर्व ग्राम सुराणा, ढोढर व आलोट में भी अवैध धंधे करने वालो के अवैध निर्माणों को जिला व पुलिस प्रसासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि रंगदारी व सट्टेबाजी के चलते थाना माणक चौक अंतर्गत भाटो का वास में नमकीन दुकान पर बैठे सोहनलाल राठौड़ पर आरोपी अकबर घोसी , गोलू सालवी व अफसार ने फायरिंग की थी फायरिंग से कोई जनहानि नहीं हुई थी सूचना मिलते ही एसपी गौरव तिवारी सीएसपी हेमंत चौहान भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे । क्षेत्रवासियों ने पुलिस की लापरवाही की शिकायत की जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए माणक चौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया बीट प्रभारी उपनिरीक्षक निशा चौबे व एएसआई दिनेश माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था वही सुबह 4:00 बजे तक चली कार्रवाई में 12 गुंडों के निर्माण नगर निगम ने तोड़ दिए गए थे ।
