देश-दुनियाबिजनेसमध्यप्रदेश

‎‎Jan Aushadhi Center will open at the railway station : रतलाम समेत मध्यप्रदेश के चार स्टेशन पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

रेलवे ने जारी किए टेंडर, 90 % सस्ती दवाएं मिलेंगी: रतलाम, मदनमहल, ‍बीना, नैनपुर स्टेशन शामिल

‎‎Jan Aushadhi Center will open at the railway station : देश के 50 स्टेशनों से होकर सफर करने ‎वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही सस्ती और ‎‎विश्वसनीय दवाएं मिलने लगेंगी। रेलवे इन ‎‎चयनित स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र ‎खोलने जा रहा है। इसमें रतलाम मंडल के ‎‎रतलाम समेत मध्यप्रदेश के चार स्टेशन हैं। जबलपुर मंडल का मदनमहल,‎ नागपुर मंडल का नैनपुर और भोपाल मंडल‎ का बीना शामिल है।

रेलवे ने टेंडर जारी‎ कर दिया है। ई-नीलामी 21 दिसंबर को‎ सुबह 11 बजे से होगी। आवेदन करने वाले‎ के पास डी.फार्मा या बी. फार्मा की डिग्री ‎होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र‎ सरकार की योजना के तहत संचालित इन जन‎औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। ये ‎दवाइयां बाजार में मिल रही नामी कंपनी की ‎दवाओं के मुकाबले 90 फीसदी तक सस्ती‎ मिलती हैं।

फिलहाल शहर में पांच जन‎औषधि केंद्र चल रहे हैं। पीआरओ खेमराज‎मीणा ने बताया कि टेंडर निकल गए हैं। रतलाम ‎स्टेशन पर जल्द जन औषधि केंद्र प्रारंभ हो‎ जाएगा। इसी तरह देश के अन्य स्टेशन पर भी‎केंद्र खोले जा रहे हैं।‎

बुकिंग कार्यालय के‎ बाहर खोला जाएगा‎

रतलाम में जन औषधि केंद्र स्टेशन के‎ मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में बुकिंग‎ कार्यालय के बाहर खुलेगा। जनवरी अंत ‎या फरवरी के प्रथम सप्ताह में केंद्र ‎प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल अनुबंध की‎ अवधि तीन साल रखी गई है। केंद्र का‎ आंतरिक और बाहरी स्वरूप रेलवे ही ‎डिजाइन करेगा। दरअसल रेलवे चाहता‎ है कि इनकमिंग और आउटगोइंग ‎पैसेंजर्स समेत सभी इसका लाभ उठाएं।‎‎

‎देश में इन स्टेशनों पर खुलेंगे

‎वडोदरा, अंकलेश्वर, मेहसाणा,‎लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, पिंपरी,‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎सोलापुर, नागबहीर, मलाड, पेंड्रा रोड,‎जांजगीर नलिया, बागबहारा, सवाई‎माधोपुर, भगत की कोठी, दरभंगा, पटना,‎कटिहार, सीनी जंक्शन, तिरुपति,‎सिकंदराबाद, न्यू तिनसुकिया, लंबडिंग,‎श्रीनगर, बेंगलुरू, बांगारपेट, मैसूर, हुबली,‎पलक्कड, खुरदा रोड, तिरूचरापल्ली,‎इरोड, डिंडीगुल, मालदा टाउन, खड़गपुर,‎आनंद विहार, फगवाड़ा, राजपुरा,‎मुगलसराय या दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,‎ झांसी या वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन,‎ लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा,‎मथुरा, ऋषिकेश, काशीपुर।‎

Related Articles

Back to top button