Jan Aushadhi Center will open at the railway station : रतलाम समेत मध्यप्रदेश के चार स्टेशन पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र
रेलवे ने जारी किए टेंडर, 90 % सस्ती दवाएं मिलेंगी: रतलाम, मदनमहल, बीना, नैनपुर स्टेशन शामिल

Jan Aushadhi Center will open at the railway station : देश के 50 स्टेशनों से होकर सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही सस्ती और विश्वसनीय दवाएं मिलने लगेंगी। रेलवे इन चयनित स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने जा रहा है। इसमें रतलाम मंडल के रतलाम समेत मध्यप्रदेश के चार स्टेशन हैं। जबलपुर मंडल का मदनमहल, नागपुर मंडल का नैनपुर और भोपाल मंडल का बीना शामिल है।
रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है। ई-नीलामी 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी। आवेदन करने वाले के पास डी.फार्मा या बी. फार्मा की डिग्री होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत संचालित इन जनऔषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। ये दवाइयां बाजार में मिल रही नामी कंपनी की दवाओं के मुकाबले 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं।
फिलहाल शहर में पांच जनऔषधि केंद्र चल रहे हैं। पीआरओ खेमराजमीणा ने बताया कि टेंडर निकल गए हैं। रतलाम स्टेशन पर जल्द जन औषधि केंद्र प्रारंभ हो जाएगा। इसी तरह देश के अन्य स्टेशन पर भीकेंद्र खोले जा रहे हैं।
बुकिंग कार्यालय के बाहर खोला जाएगा
रतलाम में जन औषधि केंद्र स्टेशन के मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में बुकिंग कार्यालय के बाहर खुलेगा। जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह में केंद्र प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल अनुबंध की अवधि तीन साल रखी गई है। केंद्र का आंतरिक और बाहरी स्वरूप रेलवे ही डिजाइन करेगा। दरअसल रेलवे चाहता है कि इनकमिंग और आउटगोइंग पैसेंजर्स समेत सभी इसका लाभ उठाएं।
देश में इन स्टेशनों पर खुलेंगे
वडोदरा, अंकलेश्वर, मेहसाणा,लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, पिंपरी,सोलापुर, नागबहीर, मलाड, पेंड्रा रोड,जांजगीर नलिया, बागबहारा, सवाईमाधोपुर, भगत की कोठी, दरभंगा, पटना,कटिहार, सीनी जंक्शन, तिरुपति,सिकंदराबाद, न्यू तिनसुकिया, लंबडिंग,श्रीनगर, बेंगलुरू, बांगारपेट, मैसूर, हुबली,पलक्कड, खुरदा रोड, तिरूचरापल्ली,इरोड, डिंडीगुल, मालदा टाउन, खड़गपुर,आनंद विहार, फगवाड़ा, राजपुरा,मुगलसराय या दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी या वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा,मथुरा, ऋषिकेश, काशीपुर।