Harsh Fire in Shastra Pujan : विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन
Harsh Fire in Shastra Pujan : आईजी - एसपी ने किया हर्ष फायर

Harsh Fire in Shastra Pujan : विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा पुलिस लाइन में निभाई गई। एसपी ने भूरा कद्दू काटकर पूजन का पूरा किया। आईजी ने हर्ष फायर कर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। पुलिस लाइन के साथ जिले के थानों पर भी थाना प्रभारी के मौजूदगी में पूजन के साथ हर्ष फायर किया गया।
देवासरोड नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में विजयादशमी पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। सोमवार सुबह 10 बजे से पूजन की तैयारी शुरू हो गई थी। 11 बजे आईजी संतोष कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा पूजन की शुरूआत की। मंत्रोच्चार के साथ पंडि़त ने हवन शुरू किया। आधे घंटे तक चली पूजा के बाद एसपी ने भूरा कद्दू काटकर पूजन का परंपरा को पूरा किया उसके बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। वही आईजी-एसपी ने हर्ष फायर किया और सभी को विजयादशमी (दशहरा) पर्व की बधाई दी। शस्त्र पूजन में एके 47, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, इंसास, रिवाल्वर, पिस्टल और रायफल रखी गई थी। उसके बाद पुलिस विभाग के 45 वाहनों, 13 अश्वों की पूजा की गई। वाहनों पर पुष्पमाला और श्री फल चढ़ाया गया। वहीं अश्वों को गुड़ खिलाकर तिलक लगाया गया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि शस्त्र पूजन की परंपरा काफी पुरानी है। पूजन कर यही प्रार्थना की जाती है कि पुलिस को कभी शस्त्रों का उपयोग नहीं करना पड़े।
थानों में 11 बजे बाद हुआ पूजन
जिले के थानों में भी शस्त्र पूजन किया गया। सुबह पथ संचलन की ड्युटी में तैनात पुलिस 11 बजे थानों पर पहुंची और शस्त्र पूजन किया। थाना प्रभारियों की मौजूदगी में हुए पूजन के बाद पुलिस ने थाना परिसर में हर्ष फायर कर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी।
पूजन के बाद जमा किये शस्त्र
विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन की परंपरा में लोगों ने भी घरों में अपने लायसेंसी शस्त्रों का पूजन किया। उसके बाद आदर्श आचार संहिता लगी होने पर शस्त्र लेकर थानों पर जमा करने पहुंचे। वैसे अधिकांश लोगों ने इस बाद पहले ही अपने शस्त्रों को थाने में जमा कर दिया था। एक-दो दिन में सभी लायसेंसी शस्त्र जमा कर दिये जाएगें। जिले में 4 हजार के लगभग लायसेंसी शस्त्र है।