मध्यप्रदेश

अप कमिंग फ़िल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग सीहोर में होगी

हमारी आगामी फिल्म की पटकथा तैयार है। आने वाले दिनों में इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है जिसकी 95 प्रतिशत शूटिंग सीहोर में ही होगी। इसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से हम स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए उन्हें तराशने का कार्य कर रहे हैं। यह सुनिश्चित है कि स्थानीय प्रतिभा संपन्न युवाओं को इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में किसी न किसी रूप में अवश्य जोड़ा जाएगा।
यह बातें गुरुवार को देश के सुप्रसिद्ध फिल्म स्क्रिप्ट रायटर, एक्टर और डायरेक्टर श्री मोहन आजाद ने दी ऑक्सफोर्ड हायर सेकंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित 6 दिवसीय स्क्रिप्ट रायटिंग एंड फ़िल्म मेकिंग वर्कशाप के शुभारंभ अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कहीं।

उन्होंने कहा कि आने वाला दौर युवाओं का है। फिल्मों में काम करने का सपना कभी न कभी हर युवा देखता है। फिर प्रशिक्षण और सुविधाओं का अभाव, टेलेंट होने के बाद भी अवसर नहीं मिलने के कारण उनका यह सपना टूट जाता है। हमने भी इस लाइन में बहुत संघर्ष किया है तब जाकर यह मुकाम मिला है। आपको यह संघर्ष न करना पड़े और काम करने का अवसर मिले यही इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य है। मुझे विश्वास है कि हम इन छह दिनों में फ़िल्म विधा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बेहतर ढंग से जानेंगे और सीखेंगे। उन्होंने वर्कशाप के आयोजन में सहयोग देने के लिए आक्सफोर्ड स्कूल की संचालिका डॉ. बीना जे. कुरियन और स्कूल के संचालक वरिष्ठ एडवोकेट श्री जॉली कुरियन का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इसके पहले कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व श्री मोहन आज़ाद, मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन जिला अस्पताल सीहोर डॉ. भरत आर्य, कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. बीना जे. कुरियन, मुंबई से आये श्री शैलेंद्र गोहिया, श्री विक्रांत गोहिया आदि का स्कूल बैंड के विद्यार्थियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे कर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों को बैज लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. बीना जे. कुरियन ने स्कूल की स्थापना से लेकर अभी तक के करीब 23 वर्ष के संघर्ष भरे सफर की सारगर्भित और प्रेरक जानकारी दी।
शैलेंद्र गोहिया ने श्री मोहन आज़ाद के व्यक्तित्व और फ़िल्म जगत में उनके अमूल्य योगदान को लेकर आत्मीय चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ. भरत आर्य ने अपनी बंजर भूमि को परिश्रम के बल पर हरियाली से आच्छादित करने का प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी मेहनत, निष्ठा और लगन के बल पर लक्ष्य का संधान करें। सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में स्कूल की दो छात्राओं हेलन लाजी व देवांशी चौरसिया ने आकर्षक एकल नृत्य भी प्रस्तुत किया। जिसकी अतिथियों व उपस्थितों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की।
गौरतलब है कि फ़िल्म से जुड़ी इस तरह की वर्कशाप का आयोजन सीहोर के इतिहास में पहली बार किया जा रहा है। वर्कशाप की आयोजक संस्था अंकुर मुंबई है जिसके संस्थापक श्री मोहन आजाद और उनकी धर्मपत्नी प्रसिद्ध रंगकर्मी व गायिका श्रीमती मधु मोहन आज़ाद हैं। कार्यक्रम का लयबद्ध संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप चौहान ने किया। अंत में अतिथियों व सभी उपस्थितों का आभार मोनिका तिलवानी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button