उज्जैनदेश-दुनिया

Incident with Italian woman in Ujjain : उज्जैन में इटालियन महिला के साथ वारदात

Incident with Italian woman in Ujjain : पर्स में से पासपोर्ट-वीजा और 600 डालर चुराये

Incident with Italian woman in Ujjain : उज्जैन आई एक इटालियन महिला के साथ चोरी की वारदात हो गई है। धार्मिक यात्रा पर आए इटली के श्रद्धालुओं के दल में शामिल महिला के साथ हरसिद्धी मंदिर में वारदात हो गई। बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर पर्स में से 600 डालर चोरी कर लिये। पासपोर्ट और वीजा भी चोरी हुआ है।

उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ujjain police के मुताबिक इटली से 15 श्रद्धालुओं का दल धार्मिक यात्रा पर सोमवार 13 नवंबर को उज्जैन पहुंचा था। दिन में महाकाल दर्शन और महाकाल लोक घूमने के बाद सभी हरसिद्धि मंदिर दर्शन के लिये पहुंचे थे। शाम को आरती का समय होने पर काफी अधिक भीड़ थी। आरती के बाद इटली के श्रद्धालुओं का दल मंदिर से बाहर आ रहा था, उसी दौरान दल में शामिल महिला टोसो पति प्लोला के बेग से भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने 600 डालर, पासपोर्ट, वीजा चोरी कर लिया।

बाहर खरीदारी के लिए पर्स खोला तो पता चला

मंदिर से बाहर आने पर खरीददार के लिये पर्स देखा तो उसमें से सामान गायब था। मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने विदेशी मुद्रा और वीजा के साथ पासपोर्ट चोरी होने के मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

महिला बदमाश पर पुलिस को शंका

पुलिस को शंका है कि वारदात को महिला बदमाश द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। टीआई अजय वर्मा का कहना था कि बदमाश का पता लगाने के लिये मुखबिर तंत्र अलर्ट किया गया है। बाजार में विदेशी मुद्रा चलाना आसान नहीं है। जल्द मामले में सुराग लगा लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button