अध्यात्म
पं.प्रदीप मिश्रा बोले- देश में 1 पंचाग लागू हो, तीज-त्योहारों पर संशय में रहते हैं लोग

हरिओम राय
समाचार आज । उज्जैन
शिवमहापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश के विद्वान ज्योतिषाचार्यों से अपील की है कि देश में आज 2-2 दिन एक ही त्योहार मनाए जाते हैं। जिससे लोग सशय में रहते हैं। इसलिए इसपर मंथन होना चाहिए और एक पंचाग लागू होना चाहिए। जिससे लोगों का संशय दूर हो सके।
पंडित मिश्रा ने कहा कि आज भारतवर्ष में होली, दिपावली, दशहरा सहित अन्य व्रतों और पर्वों को लेकर संशय रहता है। हर तीज-त्योहार 2-2 दिन मनाए जाते हैं। इसलिए जब भी पंचाग और कलेंडर आदि का निर्माण हो तो उसमें एकमत होना चाहिए। जिससे होली, दीपावली, दशहरा, रामनवमी, गंगादशमी, बसंत पंचमी, निर्जला एकादशी, अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के बारे में विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए जा सकें। जिससे हमारे सभी पर्व एक साथ पूरे आस्था और उत्साह के साथ मनाए जा सकते हैं।