उज्जैन

महाकाल दर्शन के लिए इंदौर से आए दंपति के साथ हादसा

ट्रैफिक खुलने का इंतजार कर रहे थे पति-पत्नी, कार ने टक्कर मार दी, 10 दिन बाद पत्नी की मौत

समाचार आज । उज्जैन

उज्जैन में महामृत्युंजय गेट के पास सड़क हादसे में घायल हुई 38 साल की एक महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इंदौर में रहने वाली यह महिला पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई थी।

उज्जैन में इंदौर रोड़ स्थित महामृत्युंजय गेट के पास 24 अप्रैल की शाम तेज रफ्तार एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी। मोटरसाइकिल सवार शख्स और उसकी पत्नी यातायात सिग्नल ओपन होने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच यह दुर्घटना हुई। कार की चपेट में आने से इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के जयहिंद नगर में रहने वाले हेमराज मेवाड़ा और उनकी पत्नी आशा को चोंट आई थी।

हेमराज के पैरों में फ्रेक्चर था जबकि आशाबाई को सिर में गहरी चोंट लगी थी। 24 अप्रैल से ही 38 वर्षीय आशाबाई को इंदौर रोड़ के एक निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे आशाबाई ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह जिलाअस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद से परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। नानाखेड़ा थाने के एएसआई लाखनसिंह के मुताबिक जिस कार की वजह से यह दुर्घटना हुई है, उसकी पहचान कर ली गई है।

कर्ज से परेशान, जहर खाया

एक अन्य घटना में महिदपुर तहसील के गुराड़िया सांगा गांव में रहने वाले एक किसान मदन सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। मदन सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार शाम करीब 6 बजे घर से कहीं चला गया था। बुधवार सुबह उसे दोस्त मुकेश राठौर ने तलाशा, मदन ने जहर गटक लिया था। गंभीर हालत में परिजन उसे महिदपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि मदनसिंह मजदूरी करता है, कर्ज की वजह से उसने आत्महत्या की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button