मध्यप्रदेशरतलाम

जावरा की पिपलौदा पुलिस ने  डेढ़ दर्जन आरोपियों काे लगवाई उठक बैठक

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस से की अभद्रता

जावरा, समाचार आज (बीएल मालवीय)।

जावरा के पिपलौदा थाना क्षेत्र  में एक बालिका की गुमशुदगी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों में शंका के चलते हुई जमकर मारपीट हो गई। तभी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पहुचीं। पुलिस के साथ बालिका पक्ष के लोगों द्वारा धक्का मुक्की और अभद्रता की गई। जिसके बाद पिपलौदा थाना पुलिस हरकत में आई और करीब 16 लोगों को राउंडअप किया। सभी आरोपियों का बीच बाजार जुलूस निकाला साथ ही सभी को कान पकड़ा कर उठक-बैठक लगवाई ।

थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसकी सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मौके पर पहुंचीं थी पर कुछ लोगो द्वारा पुलिस से अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया और धक्का मुक्की भी की। विवाद करने वाले दोनो पक्षों के 16-16 लोगों पर मारपीट और बलवे की धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न का मामला भी दर्ज किया हैं। वही अभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट पेश किया हैं।

Related Articles

Back to top button