मौत की डोर के कारोबारियों के उजाड़े आशियाने

चायना डोर बेचने वाले तीन कारोबारियों के मकान तोड़े
समाचार आज । उज्जैन
जीरो प्वाईंट ब्रिज पर शनिवार दोपहर चाइना डोर से एक छात्रा की मौत हो जाने के 24 घंटे प्रशासन ने चाइना डोर के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्विट करने के बाद रविवार को अवैध रूप से चाइना डोर बेचने वाले तीन कारोबारियों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई।
शनिवार दोपहर हीरामिल की चाल से घासमंडी की ओर एक्टिवा पर सवार होकर जा रही 18 साल की बालिका नेहा पिता अंतरसिंह आंजना का नायलोन डोर की वजह से गला कट गया था। नेहा महिदपुर के नजदीक जगोटी गांव की रहने वाली थी। वह इंदिरानगर में रहने वाले अपने मामा के साथ रहती थी। नेहा की मौत की खबर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार शाम ट्विट आया। उन्होंने हादसे पर दु:ख जताया और अवैध डोर बेचने वाले लोगों पर सख्ती बरतने की बात कही। सीएम के ट्विट को स्थानीय स्तर पर सरकार की हरी झंडी माना गया। रविवार सुबह पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन का संयुक्त अमला कार्यवाही करने निकल पड़ा।
प्रतिबंधित नायलोन डोर का विक्रय करने वाले अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल वहाब के मकान पर सबसे पहली कार्रवाई हुई। उपकेश्वर चौराहे के नजदीक चुलबुल पतंग सेंटर संचालित करने वाले अब्दुल जब्बार के यहां से महाकाल पुलिस की टीम ने 3 जनवरी को नायलोन डोर के 25 चकरे जब्त किए थे। उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई थी। अब्दुल जब्बार के तीन मंजिला मकान का अगला भाग तोड़ दिया गया। दूसरी कार्रवाई शास्त्री नगर गली नंबर 2 में रहने वाले विजय पिता सुरेश कुमार भावसार के घर हुई। विजय भावसार के घर से नीलगंगा पुलिस की टीम ने 13 जनवरी को प्रतिबंधित डोर के 9 चकरे जब्त किए थे। नगर निगम की टीम विजय के घर पहुंची, आगे की शटर गिराई और शेड की दीवारे तोडक़र चलती बनी। चाइना डोर का विक्रय करने के मामले में तीसरी कार्रवाई इंदौर गेट के नजदीक मजहरअली का बाड़ा क्षेत्र में रहने वाले ऋतिक पिता दिलीप जाधव के घर पर हुई। ऋतिक के यहां से पुलिस की टीम ने 12 जनवरी को प्रतिबंधित डोर के 50 चकरे जब्त किए थे। नगर निगम की टीम ने उसके मकान के पतरे उखाड़ दिए, मकान के अगले हिस्से की दो दीवारें गिरा दी।