sniffer police : सूंघ कर अपराधी का सुराग लगा लेती थी डॉली
sniffer police : दो माह से थी बीमार, सात साल में कमा लिया था नाम, अब नहीं रही

sniffer dog
sniffer police : सिर्फ सूंघकर अपराधियों को सुराग खोज निकालने में माहिर डॉली अब नहीं रही। डॉली उज्जैन के पुलिस विभाग की सबसे समझदार डॉगी थी। पुलिस विभाग के खोजी डॉग का 2 माह की बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। पुलिस लाइन में सम्मान के साथ डॉग का अंतिम संस्कार किया गया। 2018 में डॉग की पुलिस में ज्वाईनिंग हुई थी।
दिल की बीमारी से थी ग्रसित
डीआरपी लाईन आरआई रंजीतसिंह ने बताया कि विभाग में पुलिस के लिये अपराधों का सुराग लगाने में माहिर खोजी डॉग डोली का 2 माह की बीमारी के बाद देहांत हो गया। वह हृदयरोग से ग्रसित थी, उसे उपचार के लिये इंदौर भी ले जाया गया था। डोली ने चोरी, हत्या और गंभीर अपराधों में पुलिस की काफी मदद करते हुए अपराधियों का सुराग तलाशा था। खोजी डॉग के देहांत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित डीआरपी लाइन के अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई और स मान के साथ लाइन परिसर में ही शव को दफनाया गया। उससे पहले पोस्टमार्टम कराया गया था।
सात साल पहले 2016 में हुआ था जन्म
आरआई के अनुसार डोली का जन्म जुलाई वर्ष 2016 में हुआ था। दिसंबर में वह पुलिस विभाग में आ गई थी। उसे ट्रेनिंग के लिये हैदराबाद भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर 2018 में पुलिस लाइन में ज्वाईन किया था। उसका देहांत 7 साल ३ माह की उम्र में हुआ है। चोरियों में शामिल बदमाशों को ट्रेस करने में डोली एक्सपर्ट मानी जाती थी।
यह भी पढ़ें- dev Diwali : उज्जैन मेें मनाएं देव दिवाली, मिलेगा अदभुत आनंद
जुड़िये Samachar Aaj से – देश, दुनिया, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, महाकाल मंदिर, रोजगार, बिजनेस, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के चैनल ग्रुप ज्वाइन करें।