उज्जैनदेश-दुनियामध्यप्रदेश

ग्रेजुएट के लिए बैंकों में ढेर सारी नौकरी

मौका हाथ से न जाने दें

समाचार आज

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए बैंकों मेंढेरसारी नौकरिया हासिल करने काअवसर हाथ आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 4045 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 21 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। https://www.ibps.in/

शिक्षा : कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

उम्र : सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन : सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने 34,500 से 47,920 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 850 रुपए देने होंगे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 400 पदों पर वैकेंसी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर्स के 400 पदों पर वैकेंसी निकाली है। स्केल 2 ऑफिसर्स के 300 और स्केल 3 ऑफिसर्स के 100 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाकर 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शेक्षणिक योग्‍यता – कैंडिडेट्स को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन (एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग 55 फीसदी) किया होना चाहिए। साथ ही सीए/सीएमए/सीएफए जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन भी डिजायरेबल है। स्केल 2 ऑफिसर पद के लिए तीन साल और स्केल 3 के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

उम्र – स्केल 2 : 25 से 38 साल के बीच उम्र होनी चाहिए। स्केल 3 : उम्र 25 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्‍क – अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 1180 रुपये, एससी/एसटी/दिव्यांग :118 रुपए

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।https://bankofmaharashtra.in/writereaddata/documentlibrary/0069b591-be72-4327-9d6f-6ab1a597164b.pdf

Related Articles

Back to top button