श्री महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारी ने भजनों से बांधा समां

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सिंगल प्रस्तुति से दो घंटे तक जमाया रंग
समाचार आज @ उज्जैन
15 अगस्त को उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के मंदिर के आंगन में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना, लेकिन अलग अंदाज में। ध्वजारोहण के बाद यहां भजनों के तराने सुनाई दिए। मंदिर के ही एक अधिकारी ने भजनों का ऐसा रंग जमाया कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गये।
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में लीगल अधिकारी निरंजन जोनवाल ने अपनी सिंगल प्रस्तुति से दो घंटे तक मंच संभाले रखा और मौजूद जनसमुुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। 15 अगस्त की सुबह 8 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। मंदिर समिति प्रशासक संदीप सोनी ने ध्वजारोहण किया। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, समिति सदस्य रामजी शर्मा, राजेंद्र शर्मा सत्येंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप भाटी सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद मंच निरंजन जोनवाल ने संभाला। उन्होंने देश भक्ति गीत और भजनों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम करीब साढ़े 10 बजे चला।