उज्जैन

भव्य स्वरूप में निखरेगा श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

प्रभारी मंत्री ने देखा महाकाल मन्दिर विस्तार प्रोजेक्ट का कामकाज

उज्जैन। समाचार आज

प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने 12 जनवरी को महाकाल मन्दिर विस्तार परियोजना के कामकाज का अवलोकन किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने मन्दिर परिसर विकास परियोजना के बारे में विस्तार उन्हें विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि उज्जैन का महाकालेश्वर मन्दिर भारत का सबसे अच्छा व भव्य ज्योतिर्लिंग मन्दिर बनेगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां की सुन्दरता और भव्यता से अभिभूत होंगे। इससे महाकालेश्वर मन्दिर को काफी प्रसिद्धी मिलेगी।

कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को बताया कि यहां श्रमिक प्रतिदिन दिन-रात की शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। ०१ मार्च २०२२ तक लगभग 300 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे मन्दिर विस्तारीकरण परियोजना का अवलोकन करने पुन: उज्जैन आयेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा कमल कुंड का अवलोकन भी किया गया।

इन सुविधाओं पर चल रहा है काम

  • त्रिवेणी संग्रहालय के सामने वाहनों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।
  • मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पड़े, इसलिये ई-कार्ट की व्यवस्था नि:शुल्क की जायेगी। लगभग 20 से 25 ई-कार्ट निरन्तर संचालित किये जायेंगे।
  • रूद्र सागर का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
  • भगवान शिव से जुड़ी कथाओं का चित्रण दीवार पर किया जायेगा।
  • खुले क्षेत्र में ओपन थिएटर बनेगा।
  • महाकाल मन्दिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय में भी आसानी से जा सकेंगे।
  • श्रद्धालुओं के लिये लेजर शो, लाईट एण्ड साउण्ड शो के साथ-साथ ऑडिटोरियम की भी व्यवस्था की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button