सांसदों के वेतन में 24 हजार बढ़ौत्तरी, अब हर माह 1.24 लाख मिलेगा
सांसदों के वेतन की तरह पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ाकर 31 हजार की गई

सांसदों के वेतन में सरकार ने 24 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। सोमवार 24 मार्च 2025 को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक मौजूदा सांसदों को अब 1.24 लाख रुपए प्रति माह मिलेगा। पहले उन्हें 1 लाख रुपए प्रति माह मिलते थे।
सांसदों के वेतन में यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर की गई है। बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इससे पहले मोदी सरकार ने 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है। हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह वेतन भत्ते बढ़ाने से सरकारी खजाने पर कितना असर पड़ेगा।
डॉ. मोहन यादव में विद्यार्थी जीवन से वैचारिक परिपक्वता
पूर्व सांसदों को 25 की जगह 31 हजार रुपए पेंशन मिलेगी
सांसदों के वेतन के अलावा डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ाई गई है। डेली अलाउंस 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार रुपए से प्रति माह से बढ़ाकर 31 हजार रुपए प्रति माह कर दी गई है। पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है।
डॉ. मोहन यादव का संकल्प हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना
हर सांसद एक साल में 34 फ्री हवाई यात्राएं कर सकेगा, ट्रेन में फस्र्ट एसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा
प्रत्येक सांसद एक साल में 34 फ्री हवाई यात्राएं कर सकता है। सांसद चाहे तो 8 यात्राओं को अपने सहयोगियों या स्टाफ को ट्रांसफर कर सकते हैं। उन्हें भारतीय रेलवे की सभी क्लास में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है। यह सुविधा संसद सत्र के दौरान और बाद भी मिलती है। सडक़ यात्रा के लिए 16 प्रति किमी तक का भत्ता दिया जाता है। यह तब लागू होता है जब सांसद किसी आधिकारिक कार्य के लिए सडक़ से यात्रा करते हैं और हवाई या रेल यात्रा संभव नहीं होती। संसद सत्र के दौरान सांसदों को दिल्ली में परिवहन सुविधा प्रदान की जाती है। रिटायर्ड सांसदों को भी कुछ हद तक रेल और हवाई यात्रा पर रियायत मिलती है।
ब्रह्मध्वज और नववर्ष विक्रम संवत पुस्तिका का विमोचन, उज्जैन को बनाया जाएगा काल गणना का प्रमुख केंद्र
हर सांसद को अपने आवास-दफ्तर पर 50 हजार यूनिट फ्री बिजली
सांसदों को वेतन-भत्ते व यात्रा के अलावा दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास, सरकारी आवास और ऑफिस के लिए 50,000 यूनिट फ्री बिजली और 4 लाख लीटर मुफ्त पानी की सुविधा छूट मिलती है। लोकसभा सांसदों के लिए 1,50,000 मुफ्त कॉल और राज्यसभा सांसदों के लिए 50,000 मुफ्त कॉल मिलती हैं।
सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज भी फ्री
सांसदों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सभी मेडिकल सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं। सीजीएचएस अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है। अगर किसी बीमारी का इलाज देश में संभव नहीं, तो सरकार विशेष अनुमति के तहत विदेश में इलाज के लिए खर्च दे सकती है। सांसदों को पद छोडऩे के बाद भी ष्टत्र॥स् के तहत मेडिकल सुविधा मिलती रहती है। पूर्व सांसदों को और उनके जीवनसाथी को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सांसदों को सरकारी गाड़ी, रिसर्च और स्टाफ असिस्टेंट की सुविधा और संसद की कैंटीन में सब्सिडी वाली दरों पर भोजन भी मिलता है।