उज्जैन

Worker’s death: उज्जैन में तीसरी मंजिल से गिरे दो मिस्त्रियों की मौत

Worker's death: निर्माणाधीन मकान का मचान टूटने के कारण हुआ हादसा

Worker’s death: उज्जैन में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से 25 नवंबर शनिवार की दोपहर 2 मिस्त्री नीचे जमीन पर आ गिरे। दोनों को गंभीर चोंट लगी थी। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। दोनों को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां 2 घंटे बाद दोनों की मौत हो गई।
उज्जैन के जीवाजीगंज थाने के एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि जानसापुरा में रहने वाला अजहरउद्दीन पिता कल्लू शाह (25) और नासिर पिता इस्माईल (50) मकान बनाने का काम करते थे। कुछ दिनों से बिलोटीपुरा में बन रहे सलीम नामक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान पर काम कर रहे थे। शनिवार को तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था। दोनों मचान पर चढ़ थे।

मचान की बल्ली टूटी और हादसा हो गया

अचानक बल्ली टूट गई और दोनों नीचे जमीन पर आ गिरे। हादसा होते ही अन्य मजदूरों ने उन्हे उठाने का प्रयास किया, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोंट लगी थी। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन तत्काल बिलोटीपुरा पहुंचे और उपचार के लिये निजी अस्पताल लाया गया। जहां करीब 2 घंटे चले उपचार के बाद दोनों की मौत हो गई। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोनों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृतको के परिजनों की भीड़ लग गई।

जांच में मिली लापरवाही, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे है। एसआई साहू के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। दोनों मिस्त्री का काम करते थे। मकान निर्माण का ठेका असलम नामक व्यक्ति द्वारा लिया जाना बताया जा रहा है। जांच के बाद लापरवाही सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button