शराबी झूठ नहीं बोलता, नशे में बोल पड़ा-मारकर जमीन से चार फीट नीचे गाढ़ दिया

लाश की बदबू दबाने के लिए बकरे को भी मारकर फेंक दिया
Drunk and buried four feet below the ground
समाचार आज। उज्जैन
पिछले दिनों एक आबकारी अधिकारी का बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा था। जिसमें अधिकारी महोदय मीडिया के सामने खुलकर बोल रहे थे शराबी झूठ नहीं बोलता। उनकी बात आज उज्जैन जिले में सच साबित हो गई कि शराब झूठ नहीं बोलता। शराब के नशे में एक अपराधी ने खुद ही कबूल लिया कि उसने एक व्यक्ति को मारकर जमीन चार फीट नीचे गाढ़ दिया है। अपराधी का यह कबूलनामा जैसे ही पुलिस तक पहुंचा, पुलिस तुरंत हरकत में आई और अपराधी की निशानदेही से लाश बरामद कर ली।
मामला उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के चरली गांव का है। चरली निवासी 45 वर्षीय राजाराम पिता कालूसिंह 21 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने माकड़ोन थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी थी। पुलिस राजाराम की तलाश में जुटी ही थी कि शनिवार 25 दिसंबर की शाम मुखबिर ने पुलिस को एक ऐसी सूचना लाकर दी कि पुलिस के कान खड़े हो गये। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति खुलेआम यह कह रहा है कि चार दिन पहले उसने एक व्यक्ति को मारकर जमीन में चार फीट नीचे गाढ़ दिया है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया। इस सूचना पर माकड़ोन पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और शराब के नशे में घूम रहे आरोपी को धरदबोचा। इसका नाम सरदार पिता भेरूसिंह है। उसने रूपाखेड़ी में रहने वाले अपने साढ़ू भाई रमेश पिता प्रेमसिंह के साथ राजाराम की हत्या की है। माकड़ोन पुलिस ने तुरंत ही रमेश को भी धरदबोचा और इनकी निशानदेह पर जंगल में जाकर लाश को भी जमीन के चार फीट नीचे से बरामद कर लिया था। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी।
बकरे को भी मारकर फेंका, ताकि बदबू पर शक न हो
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि जहां पर उन्होंने राजाराम का शव गाढ़ा था, वहीं पर एक बकरे को भी मारकर फेंक दिया था। ताकि कुछ दिनों बाद जब राजाराम के शव से बदबू आये तो लोगों को लगे मरे हुए बकरे में से बदबू आ रही है। शनिवार देर रात को शव बरामद करने के बाद माकड़ोन पुलिस अब हत्या के कारण को तलाश रही है।