Car Thief in Mahakal: उज्जैन में फिर दर्शनार्थी की कार चोरों के निशाने पर
Car Thief in Mahakal: इस बार मंगलनाथ मंदिर के बाहर कार का कांच फोडक़र अंदर से ले गये पर्स

Car Thief in Mahakal: उज्जैन में मंदिरों के आसपास श्रद्धालुओं की कारो का कांच फोडक़र होने वाली वारदात कम नहीं हो रही है। 16 नवंबर गुरुवार को मंगलनाथ मंदिर के पास इंदौर से आये एक श्रद्धालु की कार का कांच फोडक़र मोबाइल और पर्स चोरी करने की घटना हुई है।
उज्जैन पुलिस (चिमनगंज थाना) ने बताया कि इंदौर के सुंदरनगर में रहने वाला राहुल पिता कैलाश सिकरवार परिवार के साथ मंगलनाथ मंदिर दर्शन करने आया था। मंदिर के समीप ही कार खड़ी करने के बाद दर्शन करने चला गया। कुछ देर में वापस आने पर साइड का कांच फूटा दिखाई दिया। कार में रखा लेडिस पर्स गायब था। जिसमें मोबाइल फोन और 25 सौ रुपये नगद रखे थे। राहुल की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाश का सुराग तलाशने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जायेंगे।
लगातार हो रही वारदातें
बुधवार को महाकाल मंदिर दर्शन करने महू से आये अंशुल पिता दिनेश तिवारी की पार्किंग में खड़ी कार का कांच फोडक़र बदमाशों ने एक मोबाइल, कान के टॉप्स और नकद 15 सौ रुपये चोरी कर लिये थे। इससे पहले नृसिंहघाट के पास बदमाशों ने कार का कांच फोडक़र वारदात को अंजाम दिया था। लगातार वारदातों के बाद पुलिस मामले दर्ज कर रही है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
बाहरी बदमाशों पर शंका
पुलिस ने शंका जताई जा रही है कि वारदात को शहर के आसपास डेरा डालने वाले कंजर-पारदी गिरोह के नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जो मंदिरों के आसपास बैलून, पूजन सामग्री बेचने के साथ भिक्षावृति का काम करते है, जिसकी आड़ में मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते है। पूर्व में महाकाल थाना पुलिस ने बडऩगर मार्ग पर डेरे में रहने वाले पारदी-कंजर गिरोह के नाबालिगों को हिरासत में लिया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था।