मध्यप्रदेश

Ujjain Crime News : घर के आसपास चाबी छिपाना यानी वारदात को बुलावा

Ujjain Crime News : गमले में रखी चाबी के बारे में जानता था इमरोज, चुरा लिये लाखों के जेवरात

Ujjain Crime News : उज्जैन के नागेश्वर धाम कॉलोनी में हुई लाखों के जेवरात चोरी की घटना में सामने आया है कि घर में ताला लगाने के बाद चाबी साथ ले जाने के बजाय आसपास ही कहीं छिपा देना वारदात को आमंत्रण के समान है।
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि नागरेश्वर धाम में लाखों के आभूषण चोरी करने की योजना इमरोज ने बताई थी। वारदात वाले दिन वह शुभम के साथ उज्जैन आया था। लेकिन शुभम बाइक लेकर नागेश्वरधाम कालोनी के बाहर ही खड़ा था। इमरोज अकेला डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी के घर पहुंचा था। वह पहले भी 3-4 बाद डॉ. द्विवेदी के घर आ चुका था। उसका परिचय उनकी बेटी से शहडोल में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान हुआ था। इमरोज का पता था कि परिवार चाबी गमले में रखकर स्कूल जाता है। ताला खोलकर उसने चोरी का अंजाम दिया था। इमरोज अपनी गाड़ी ट्रैक्सी के रूप में चलता है। शुभम उसका ड्रायवर है।

Lucknow Jewellers Showroom Chori,Lucknow News: मकान का ताला तोड़ा, छत से जूलरी शोरूम में लगाई सेंध, करोड़ों की चोरी! - jewellers showroom crores theft by burglars in aminabad - Navbharat Times

वारदात में उपयोग की गई बाइक बरामद

नागेश्वरधाम कालोनी में लाखों के आभूषण चोरी करने वाले शहडोल के बदमाशों से रिमांड अवधि में बाइक बरामद की गई है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर उज्जैन तक आये थे। वारदात के बाद बाइक से ही वापस भागे थे। बदमाश बाइक दोस्त से मांगकर लाये थे। चिमनगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को नागेश्वरधाम कालोनी में रहने वाले निर्मला इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी के यहां 10.50 लाख के आभूषण चोरी करने वाले बदमाशों मोहम्मद इमरोज और शुभम मांझी को शहडोल से गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया था। दोनों इंदौर में रहने वाले दोस्त अमन मांझी की बाइक मांगकर चोरी करने आये थे। पुलिस ने रिमांड अवधि में बाइक बरामद की है। पूछताछ के लिये अमन को भी हिरासत में लिया गया था। वारदात में उसके शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई। जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया। एसआई एसएस मंडलोई ने बताया कि शनिवार दोपहर रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है।

यह सावधानी रखें

– घर में ताला लगाने के बाद चाबी को घर के आसपास ही कहीं नहीं छिपाएं, अगर परिवार के सदस्य अलग-अलग समय आते-जाते हैं तो कोशिश करें सभी सदस्य के पास अपनी अलग-अलग चाबी हो।
– कई बार लोग पड़ोसी को भी चाबी दे जाते हैं। यह भी असुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button