मध्यप्रदेश

उज्‍जैन में स्‍कूली बच्‍चों का काल बनकर आया ट्रक

नागदा में दु:खद हादसा: स्‍कूल वेन-ट्रक में टक्‍कर, 4 बच्‍चों की मौत, 11 गंभीर

(school bus accident in Ujjain)

देखें समाचार

समाचार आज । हरिओम राय

उज्‍जैन के पास नागदा में सोमवार सुबह एक दु:खद हादसा हो गया, जिसम 4 बच्‍चों की मौत हो गई और 11 गंभीर घायल हैं। ये बच्‍चे एक ट्रेक्‍स वाहन से स्‍कूल जा रहे थे। रास्‍ते में ट्रेक्‍स वाहन ट्रक से टकरा गया। ये सभी बच्‍चे नागदा के फातेमा और एगोशदीप स्‍कूल के हैं। हादसा इतना वी‍भत्‍स था कि बुरी तरह चनाचूकर ट्रेक्‍स वाहन में फंसे बच्‍चों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद लोगों को खासी मशक्‍कत करना पड़ी।

उज्जैन के पास यह दर्दनाक हादसा नागदा में सोमवार सुबह करीब 7 बजे हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। वहीं इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं। इन घायलों का चार अस्पतालों में इलाज जारी है।

एंबुलेंस नहीं मिली तो बस में ले गए अस्‍पताल

इलाज के लिए बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए एंबूलेंस भी समय पर उपलब्‍ध नहीं हुई, इस कारण घायल बच्‍चों को बसों में डालकर जैसे-तैसे अस्‍पताल पहुंचाया गया। उनको एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया।

15 बच्‍चे थे स्‍कूली वाहन में

उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुए एक्सीडेंट के दौरान ट्रैक्स में 15 बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे 5वीं से 7वीं क्लास के छात्र थे, और इनकी उम्र 11 से 15 साल तक है। जिनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं बाकी 11 बच्चों का इलाज 4 अलग-अलग हॉस्पिटल उज्जैन ऑर्थो, संजीवनी, बॉम्‍बे हॉस्पिटल इंदौर और नागदा में चल रहा है।

ये बच्‍चे हैं हताहत

हादसे में भाव्यांश पिता सतीश जैन (13), निवासी उन्हेल, सुमित (18) पिता सुरेश, उमा (15) पिता ईश्वरलाल धाकड़ निवासी उन्हेल और  इनाया पिता रमेश नन्देदा (6), निवासी उन्हेल की मौत हुई है।  जबकि अनुष्का (15), अक्षत (8),  निशा, प्रज्ञा (12), हर्ष (14) पिता ईश्वरलाल का उज्‍जैन के उज्‍जैन आर्थो और संजीवनी अस्‍पताल तथा  प्रियांश पिता संजय, तनिषा पिता राजेश, प्रियांशी पिता पवन, तैयब पिता आजाद का  नागदा के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। दो बच्‍चों को इंदौर के बॉम्‍बे अस्‍पताल रिफर किया गया है।

रस्‍सी से खींचकर सीधा किया ट्रैक्‍स को

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हुई है। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। जिसके बाद घायल बच्‍चों को वाहन से बाहर निकालकर नागदा जनसेवा अस्पताल भेजा जा सका। घटना के वक्‍त ट्रैक्स में 15 बच्चे मौजूद थे और सभी प्रभावित हुए हैं।

दोनों वाहनों के ड्राइवर हिरासत में

पुलिस ने दोनों वाहनों के ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है। ट्रेक्‍स वाहन चालक का नाम तैय्यब निवासी पासलोद थाना उन्‍हेल और ट्रक डाइवर का नाम फकीर पिता इशे कबीर नगर जोधपुर राजस्‍थान है।

स्‍कूल प्रशासन ने हादसे से अपना पल्‍ला झाड़ा

इस घटना के बाद फातिमा स्‍कूल प्रशासन ने भी प्रशासन को अपना स्‍पष्‍टीकरण भेजा है, जिसमें कहा है कि जिस वाहन से बच्‍चे स्‍कूल आ रहे थे वो स्‍कूल का अनुबंधित वाहन नहीं था। उक्‍त वाहन से बच्‍चों के अभिभावक अपनी जिम्‍मेदारी से बच्‍चों को स्‍कूल भेजते थे।

एसपी बोले- दु:खद घटना, आमने-सामने से टकराए वाहन

उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि जिस वाहन में बच्चे बैठे थे वो उन्हेल और आसपास के बच्चों के लेकर फातिमा कान्वेंट और एगोशदीप स्कूल के लिए निकला था। कुल 15 बच्चे तूफान गाड़ी में सवार थे। रास्ते में झिरनिया के पास नागदा की ओर से आ रहे ट्रक और बच्चों से भरे ट्रैक्स वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों के अलावा वाहन ड्राइवर भी घायल हुआ है।

उन्‍हेल में बाजार बंद

चार बच्चों की मौत की खबर जैसे ही आई उन्हेल का मार्केट बंद हो गया। हादसे में मृतक छात्र भाव्यांश के परिवार वालों ने भारी मन से बताया कि एक महीने पहले ही उसका एडमिशन फातिमा स्कूल में कराया था। हमें क्या पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। इससे पहले वो उन्हेल के स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा था।

Related Articles

Back to top button