उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर रोज लंबा जाम, फिर टोल किस बात का
उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर रोज घंटों जाम में फंस रहे वाहन, सिक्स लेन निर्माण के डायवर्सन से कई जगह एक ही मार्ग पर हो रहा है आना-जाना

उज्जैन-इंदौर फोरलेन को इन दिनों सिक्सलेन बनाया जा रहा है। इस कारण इस मार्ग पर रोज घंटो जाम लग रहा है। ऐसे हालात में हजारों वाहन लंबे जाम में फंस रहे हैं। परेशानी के बीच भी इस मार्ग पर टोल वसूली यथावत चल रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि निर्माणाधीन मार्ग पर टोल वसूली किस नियम के तहत की जा रही है।
उज्जैन-इंदौर फोरलेन रोड को सिक्स लेन किया जा रहा है, इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है। पूरे मार्ग पर कई जगह डायवर्सन लगाए गए हैं तथा बीच-बीच में एक लेन से दोनों तरफ का आवागमन करना पड़ रहा है। ऐसे में टोल नाके पर भी समय लग रहा। लोगों का कहना है कि जब तक निर्माण चले, तब तक मार्ग को टोल फ्री किया जाए। यदि 24 घंटे तक नहीं कर सकते तो जिस समय ट्रैफिक का दबाव ज्यादा हो, तब टोल टैक्स को फ्री फॉर ऑल किए जाने की जरूरत है।
इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर जबसे से सिक्स लेन का काम शुरू हुआ है, तब से मार्ग पर आवागमन में समय ज्यादा लगने लगा है तथा कई जगह डायवर्सन से जाम की स्थिति भी बन रही है। खासकर निनौरा टोल से तपोभूमि तक शाम को कई बार वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऐसे में टोल प्लाजा पर भी सबसे ज्यादा समय लगता है। जब मार्ग को सिक्स लेन किया जा रहा तथा निर्माण कार्य जारी है तो ऐसे में टोल प्लाजा को टोल फ्री कर देना चाहिए। ऐसी हालत में नियमानुसार टोल बंद होना चाहिए, जब तक कि निर्माण कार्य चले। इससे लोगों को असुविधा नहीं होगी।
आरटीओ चैक पोस्ट पर वर्दी और बॉर्डी वॉर्न कैमरे के बिना नहीं होगी चैकिंग
कई जगह अंधेरा और साइन बोर्ड भी नहीं, टोल बंद हो
इस मार्ग पर कई जगह डायवर्सन है। यहां अंधेरा पसरा रहता है। इस बीच धूल के गुबार भी उड़ते हैं। अंधेरे के चलते वाहन चालकों को दूर से डायवर्सन का पता नहीं चल पाता। करीब आने पर वे समझते हैं, जिससे दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। उक्त मार्ग पर सबसे पहले प्रकाश व्यवस्था, दूसरा रेडियम वाले सूचना अर्थात साइन बोर्ड लगे और तीसरा टोल को इस समय फ्री करना चाहिए।
स्कूल फीस नियम में मध्यप्रदेश में संचालकों को राहत, 10 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने को हरी झंडी