Nana Patekar beat the boy : बनारस में नाना पाटेकर ने लड़के को पीटा
Nana Patekar beat the boy : 17 घंटे बाद माफी भी मांगी, 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग के दौरान की घटना

Nana Patekar beat the boy : बनारस Varanasi में नाना पाटेकर ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। घटना 14 नवंबर मंगलवार की है। नाना पाटेकर के पास आकर यह युवक उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। मामला दशाश्वमेध रोड का है। एक युवक नाना पाटेकर के बगल में आकर सेल्फी लेने लगा तो नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को पीट दिया। बाद में क्रू मेंबर ने युवक को वहां से निकाल दिया। पूरे मामले का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना दिया और इसे वायरल कर दिया। इस मामले के 17 घंटे बाद बुधवार देर शाम नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी।
यह सफाई दी नाना ने
मामले में सफाई देते हुए नाना पाटेकर ने कहा,”मैं वहां पर शूटिंग कर रहा था। उसमें एक सीन था कि मुझे एक लड़के को तमाचा मारना था। तभी बीच में एक लड़का आ गया, मैंने उसे शूटिंग वाला लड़का समझ तमाचा मार दिया। इसके बाद वो लड़का भाग गया। जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं।
बनारस में चल रही है जर्नी की शूटिंग
हम आपको बता दें कि इन दिनों बनारस में जर्नी फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शुरुआत एक भक्ति गाने से हो रही है। नाना पाटेकर एक सीन के लिए दशाश्वमेध मार्ग पर खड़े थे। शूटिंग स्पॉट के आसपास सुरक्षाकर्मी खड़े थे। तभी सुरक्षाकर्मियों के बीच से एक युवक नाना पाटेकर के पास पहुंच गया था। दशाश्वमेध चौक पर जो शूटिंग हो रही थी उसमें नाना पाटेकर को मार्केट में घूमते हुए दिखाना था। इसलिए फिल्म निर्माताओं ने बनारस के दशाश्वमेध चौक को चुना था। इस दौरान वहां युवक पहुंच गया। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को शूटिंग स्थल से बाहर कर दिया। इस घटना के बाद लगभग 1 घंटे तक दशाश्वमेध चौक पर शूटिंग हुई। फिल्म जर्नी की शूटिंग वाराणसी में देव दीपावली तक होनी है। अब तक फिल्म जर्नी की शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट, तुलसी घाट, दशाश्वमेध घाट और दशाश्वमेध चौक क्षेत्र में हो चुकी है।
उत्कर्ष शर्मा को लेकर शूटिंग कर रहे हैं अनिल शर्मा
गदर 2 की कामयाबी के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा नाना पाटेकर और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लेकर ‘जर्नी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग की शुरुआत उन्होंने वाराणसी के अस्सी घाट से की है। काशी में एक भक्ति गीत को शूट किया गया है। जिसे फिल्म में शामिल किया जाएगा। इससे पहले वाराणसी पहुंचने के बाद नाना पाटेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि फिल्म की कहानी जिस तरह से बनी हुई है। उसमें कुछ पार्ट की शूटिंग वाराणसी, हिमाचल और उत्तराखंड में होगी। इस फिल्म के माध्यम से हम भारत का दर्शन कराएंगे।
बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था से भी नाना नाराज
मीडिया से चर्चा के दौरान नाना पाटेकर ने कहाकि पहले के बनारस और अबके बनारस में बहुत अंतर हो गया है। अब पुराना बनारस कहीं गुम हो गया है। यहां बहुत भीड़ हो गई है। मैं बौखला जा रहा हूं। यहां मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी नहीं है। उसके लिए अनुशासन जरूरी है, क्योंकि जहां 10 मिनट में पहुंचना है वहां घंटा भर लग रहा है।