उज्जैन रेलवे स्टेशन की छत पर रूफ टॉप रेस्टोरेंट, प्रांगण में महाकाल

10 करोड़ का तीन मंजिला कमर्शियल प्लाजा यात्रियों के लिए शुरू
समाचार आज।
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 10 करोड़ रुपए की लागत से बने व्यवसायिक प्लाजा का शनिवार को उदघाटन हुआ। स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बने तीन मंजिला प्लाजा को रेलवे ने सर्व सुविधा युक्त बनाया है। इसे संचालित करने के लिए निजी हाथों में सौप दिया है। भवन का लोकार्पण सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में किया गया।
प्लाजा में ग्राउंड फ्लोर में रेस्टोरेंट और जनरल क्लास के लिए एसी वोटिंग और प्रथम मंजिल पर 12 कमरे बनाए गए हैं। जिनमें यात्री रुक सकेंगे। तीसरी मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल समेत रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आराम करने के लिए रूम बनाए गए हैं। प्लाजा की छत पर रूफ टॉप रेस्टोरेंट होगा। यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, महिला यात्रियों के लिए चेंजिंग रूम भी होगा। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता एवं स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आम जनता एवं यात्रियों की सुविधा के लिए इस व्यावसायिक भवन का निर्माण किया गया है।
रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीणा के मुताबिक इस भवन के निर्माण की स्वीकृति उज्जैन की धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018-19 में लगभग 10 करोड़ की लागत से दी गई थी। उज्जैन की धार्मिक महत्ता को देखते हुए इस तीन मंजिला भवन के फसाड (भवन का बाहरी अग्रभाग) को महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनाया गया है तथा बाहरी परिसर को आकर्षक शिवलिंग तथा पेंटिंग से सौंदर्यीकृत किया गया है। कार्यक्रम में डीआरएम विनीत गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवमबड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।