ड्रग्स के ओवरडोज ने ली युवक की जान

सोना-सेव और साड़ी के लिख ख्यातिप्राप्त शहर अब ड्रग्स के कारण बदनाम
समाचार आज । रतलाम
रतलाम शहर पूरे देश में सेंव, सोना और साड़ी के लिये अपनी खास पहचान रखता है। शबे मालवा की शान यह शहर अब ड्रग्स के अवैध कारोबार की बदनामी झेल रहा है। रतलाम में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से नागदा के एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।
रतलाम शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब माफियाओं के कारोबार ने अनेक घरों को उजाड़ दिया है, अब ड्रग्स माफिया भी यहां लोगों के जीवन से खेलने है। शहर के कुछ क्षेत्रों में ड्रग्स के इंग्जेक्शन, स्मैक की पुड़िया और किसी नशीले लिक्विड के विक्रय के तो अनेकों मामले पिछले दिनों में उजागर हो चुके है। जिम्मेदारो के लापरवाह होने से अब तक इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग सकी है।
लाश के आस पास ड्रग्स की खाली शीशियां
मंगलवार की शाम शहर में महू-नीमच रोड पर बस स्टेंड के नजदीक नगर निगम के स्वामित्व वाले बन्द पड़े सुभाष काम्प्लेक्स में चढ़ाव के पास एक युवक की लाश बरामद की गई है, इस केस ने शहर में चल रहे अवैध ड्रग्स कारोबार पर मोहर लगा दी है। मृत युवक की पहचान शेहजाद पिता छोटू शाह के रूप में की गई है। शहजाद जबरन कॉलोनी नागदा का निवासी था। मौके पर तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि शहजाद के हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। उसकी लाश के आस पास भी कई सारी सीरिंज और ड्रग्स की खाली शीशियां पड़ी हुई थी।
ड्रग्स ओवरडोज की वजह से मौत
मौके की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया गया कि शहजाद नशे का आदी था और ड्रग्स ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद चिंगीपुरा में रहने वाले मृतक रिश्तेदार फैय्याज के माध्यम से उसके भाई को सूचना दी। शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शहजाद रतलाम में ड्रग्स और सीरिंज कहां से लाया था, पुलिस इसकी विवेचना कर रही है।