मध्यप्रदेश

Illicit Liquor Found: चैकिंग में बोलेरो से मिली 3 लाख की अवैध शराब

Illicit Liquor Found: बिहार के रहने वाले 2 युवको से पूछताछ

Illicit Liquor Found:  इंदौररोड पर सोमवार-मंगलवार रात चैकिंग में पुलिस ने बोलेरो को रोका। जिसमें विदेशी शराब की पेटियां भरी होना सामने आई। बोलेरो में सवार 2 युवको को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शराब 3 लाख की होना सामने आई है।

Illegal Liquor: यूपी के कई जिलों में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, जानें आपके जिले का हाल - Illegal Liquor Strong action against illegal liquor in many districts of UP know

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान ग्राम डेंडियां की ओर से आर ही बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीए 1874 को रोका गया था। जिसमें बिहार के रहने वाले रंधीर यादव और रंजीत यादव सवार थे। दोनों का हाल मुकाम डेंडिया होना सामने आया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें 21 पेटी शराब की भरी होना सामने आई। जिसमें विदेशी शराब के साथ बीयर की पेटियां शामिल थी। पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों शराब दुकान के कर्मचारी है। लेकिन शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाये। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली। जिसकी कीमत 3 लाख रूपये होना सामने आई है। टीआई कमल निगवाल ने बताया कि मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है। शराब के साथ आचार संहिता का उल्लघंन कर लाखों रूपये और आभूषणों के साथ परिवहन करने वालों की धरपकड़ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button