नागर ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को संत नरसी मेहता स्मृति फाऊंडेशन से मिलेगी शिक्षा
नागर ब्राह्मण समाज ने अन्नकूट आयोजन में संत नरसी मेहता स्मृति फाऊंडेशन के लिये जमा किया कोष

उज्जैन में नागर ब्राह्मण समाज हाटकेश्वर मंदिर न्यास के तत्वावधान में हरसिद्धि स्थित धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त 13 कक्षो का लोकार्पण एवं 13वें अन्नकूट महोत्सव का भव्य एवं ऐतिहासिक अभूतपूर्व आयोजन मालव माटी के संत, नागर गौरव एवं सरस्वती के वरद्पूत्र पं.कमलकिशोर जी नागर के करकमलों से संपन्न हुआ।हाटकेश्वर धाम न्यास के सचिव संतोष जोशी ने बताया कि समारोह में सर्वप्रथम गुरूदेव के आगमन पर दीप प्रज्ज्वलित श्री द्वारकाधीश एवं संस्थापक अध्यक्ष सर्वश्री पं. गोवर्धनलाल मेहता, श्री पवन शर्मा के चित्रों के साथ नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया। तत्पश्चात अपने माता-पिता की प्रतिमा एवं ईश्टदेव भगवान हाटकेश्वर के मुखोटे पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर अन्नकूट महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत गीत बिंदु मेहता, सरस्वती वंदना प्रज्ञा मेहता एवं सीमा आलोक नागर द्वारा स्वरचित छप्पन भोग के सामुहिक भजनों की प्रस्तुति महिला सदस्यों ने दी। स्वागत भाषण डॉ. ललित नागर एवं नवनिर्मित कक्षों व अन्नकूट महोत्सव की जानकारी सचिव संतोष जोशी ने प्रस्तुत किया।
मंत्रोच्चार के साथ अन्नकूट दर्शन शुरू किये
गुरूदेव ने डोरी खींचकर मंत्रोच्चार के साथ 56 भोग दर्शन की शुरुआत की। तत्पश्चात न्यास अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता सुमन, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, विजय प्रकाश मेहता, सचिव संतोष जोशी, कोषाध्यक्ष रामचंद्र नागर, सह सचिव महेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव संजय नागर, न्यासीगण जगदीश चन्द्र नागर, किरण कांत मेहता, विकास रावल, संजय नागर इंदोर ने गुरूदेव पंडित नागर जी का शाल-श्रीफल, पगड़ी, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला पहनाकर सभी समाजजनों की ओर से स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
संत नरसी मेहता जयंती मनाने का निर्णय
गुरूदेव पं. नागर ने अपने आशीर्वचन में आयोजन की प्रसंशा करते हुए प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों में अपने सहयोग हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि समाज संगठित होकर विकास के लिए हमेशा सोचते हुए अपने समाज के अभाव ग्रस्त प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा, आर्थिक रूप से कमजोर बहनों के विवाह आदि के लिए फंड की व्यवस्था करें एवं इसके साथ ही समाज के संत शिरोमणि श्री नरसीं मेहता जिनके रचित भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का लोकसभा तक में प्रसारण होता है की स्मृति में संत नरसी मेहता जंयती मनाई जाना चाहिए एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाये ताकि नवीन पीढ़ी को भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें।
मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने सोनू गेहलोत
हाटकेश्वर धाम नागर ब्राह्मणों का देवालय
पं. कमलकिशोर नागर ने हाटकेश्वर धाम धर्मशाला की व्यवस्थाओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह धर्मशाला नहीं नागर ब्राह्मणों का देवालय है। हाटकेश्वर महादेव हमारे ईश्टदेव है ओर द्वारकाधीश हमारे मित्र हैं इसलिए हमें सभी के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार कर घर की बात घर में ही करके सामाजिक एकता का परिचय देना चाहिए। इस अवसर पर आपके द्वारा नवनिर्मित कक्षों के निर्माण के सहयोगी दानदाताओं विजय प्रकाश शेल मेहता, किरण कांत प्रेरणा मेहता उज्जैन, कोमल शर्मा माकड़ोन, सुरेन्द्र मेहता सुमन रमा मेहता उज्जैन, शैलेश मोनिता जोशी राऊ, गंगा बाई नागर उज्जैन, आभा बालकृष्ण त्रिवेदी इंदोर, वासुदेव त्रिवेदी एवं त्रिवेदी परिवार खजराना, भावना आदित्य नागर उज्जैन, पितांबर लाल, उदयराम नागर एवं परिवार जसवंत पुरा राजस्थान, श्यामा डॉ. विष्णुशंकर मेहता मुंबई को एवं उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों का शाल-श्रीफल एवं अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर के गुरूदेव के करकमलों से स्वागत किया।
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किये
समाजजनों का सम्मान किया
कार्यक्रम में देवलोक वासी प्रमुख युवा समाजसेवी स्वर्गीय श्री पवन शर्मा की मधुर स्मृतियों को याद करते हुए उनके जीवन संगिनी दुर्गा शर्मा, सुपुत्र प्रबल शर्मा के साथ ही परिवारजन सीमा शर्मा, संगीता शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न शाखाओं से पधारे पदाधिकारियों में वीरेंद्र व्यास, अभिनव दवे, भूपेन्द्र त्रिवेदी, सोनिया मंडलोई, नेहा प्रतिमा मेहता, दिनेश मेहता, पं. हेमंत व्यास, नितीन नागर, प्रीति शर्मा, बिंदु मेहता, राम व्यास, संजय नागर, अजय मेहता, प्रसुन्न मेहता, हर्ष मेहता, आनंद शर्मा, दिलीप नागर, लोकेंद्र शर्मा, बाबूलाल नागर, राहुल नागर, रामलाल लुनेरा, अशोक व्यास, रमेश नागर, विभूति जोशी, चारू मित्रा नागर आदि पदाधिकारियों का स्वागत किया। आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संजय जोशी, मनीष मेहता, विशाल नागर, विशाल मंडलोई, अमित नागर एवं सभी कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया।
उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मंजिल कितनी होगी, जानेंगे तो चौंक जायेंगे
चरण पादुकाएं की विशेष व्यवस्था
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समस्त उपस्थित महानुभाव की चरण पादुकाओं की सुव्यवस्थित सुरक्षा का भार अशोक नागर एवं विजय नागर ने संभालते हुए अद्भुत सेवा भावना का परिचय दिया।
संत नरसी मेहता स्मृति फाऊंडेशन की स्थापना हेतु सहयोग राशि की घोषणा
इस अवसर पर गुरुदेव की भावना अनुसार नगर संत शिरोमणि नरसी मेहता स्मृति फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा के साथ ही इस फाऊंडेशन के माध्यम से समाज के अभावग्रस्त युवक युवतियों के शिक्षा एवं रचनात्मक गतिविधियों के लिए सहयोग बाबत आदित्य नागर ने 1 लाख रुपए, हाटकेश्वर धाम हरसिद्धि न्यास उज्जैन की ओर से भी 1 लाख रुपए, बिंदु प्रदीप मेहता इंदौर की ओर से रुपए 51 हजार एवं शेल विजय प्रकाश मेहता की ओर से रुपए 51 हजार, स्वर्गीय पंडित पूर्णानंद विकास की स्मृति में डॉक्टर तेज प्रकाश व्यास की ओर से 11 हजार 111 रुपए एवं गुरुदेव पंडित नागर की ओर से उक्त फाउंडेशन में योग्य सहयोग की घोषणा की गई जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने तालिया बजाकर स्वागत किया। निकट भविष्य में संत नरसिंह मेहता की स्मृति में कार्यक्रम को आयोजित करने के संकल्प को संचालन करता लव मेहता द्वारा सभी की सहमति से घोषणा की गई। 11 कुर्सी पूर्व सांसद स्व.राधेलाल जी व्यास की स्मृति में प्रदान करने की घोषणा डॉ.प्रदीप व्यास एवं अरूणा व्यास व्दारा की गई।
सहिष्णुता हमारी प्रकृति, तभी विदेशी आक्रमण के बाद भी सनातन परपंरा जीवित
पूरे प्रदेश के समाजजन शामिल हुए
कार्यक्रम में भोजन महाप्रसादी का उपस्थित हजारों की संख्या में समाज जनों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यास अध्यक्ष द्वारा सुरेंद्र मेहता सुमन, डॉ. जी के नागर, परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी, युवा मंडल अध्यक्ष अमित नागर, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा के साथ ही हाटकेश्वर धाम मित्रमंडली के समस्त सदस्यों का एवं पदाधिकारी का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों से एवं स्थानीय स्वजनों ने शामिल होकर गरिमा प्रदान की। समस्त आयोजन की अभूतपूर्व सुव्यवस्थित सफलता हेतु युवा मंडल, महिला मंडल की समस्त सदस्यों का अनुकरणीय सहयोग मिला इस हेतु सभी को साधुवाद। संचालन लव मेहता ने किया एवं आभार संजय जोशी ने माना।
हरिओम राय @ उज्जैन