उज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर में 15 अगस्‍त को फिर उमड़ा जनसैलाब

सुबह से ही लग गई थी लंंबी कतार, करीब 10 लाख लोगों के दर्शन करने की संभावना

बृजमोहन वाजपेयी

समाचार आज @ उज्‍जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 15 अगस्‍त मंगलवार को भी जबर्दस्‍त भीड़ देखने को मिली। माना जा रहा है कि मंगलवार को करीब 10 लाख लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये हैं।

बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण मास में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है । श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण मास में 4 जुलाई से लेकर अब तक 1 करोड़ 15 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को भी भीड सुबह मंदिर खुलने के पहले ही जमा हो गई थी। दर्शनार्थियों की कतार हरसिद्ध‍ि माता मंदिर तक पहुंच गई थी। मंदिर सूत्रों के मुताबिक दोपहर तक ही करीब 4 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके थे। दोपहर बाद भी भीड़ बरकरार थी।

सोमवार को साढ़े पांच लाख लोगों ने किये थे दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि 14 अगस्त को लगभग कुल 5 लाख 30 हज़ार से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। जिसमे से 52 हजार 166 भक्तों ने चलित भस्मार्ती के दर्शन किये।

Related Articles

Back to top button