दर्दनाक हादसा कार ने बाइक सवार महिला को रौंदा…
रतलाम जिले के सैलाना में अज्ञात कार चालक द्वारा मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार के महिला को रौंद ते हुए कार चाकल फरार हो गया , दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई इस घटना की जानकारी लगते ही परिवार के लोग मौके पर पंहुचे और पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए सैलाना के सरकारी अस्पताल भेज दिया हैं जहाँ महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सोपा जाएगा
आपको बता दें कि मृतक महिला उसके भाई के साथ इलाज के लिए रतलाम जा रही थी। तभी हाईस्कूल के सामने मोड़ पर अचानक पीछे अज्ञात कार चालक द्वारा टक्कर मारने पर मौके पर मनीषा परिहार महिला की मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा थाने पर सूचना दी। वही थाने पर पुलिस द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंची। जहां महिला के शव को पीएम के लिए सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में एफ.आई. आर दर्ज करवाई। वही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस अज्ञात वाहन चालक की छानबीन करना शुरू कर दिया।
