रतलाम जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन

डी पी धाकड़ को कृषि समिति और तथा जैव विविधता प्रबंध समिति का जिम्मा राजेश भरावा को का जिम्मा
समाचार आज । रतलाम
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन किया गया है, इसके लिए जिला पंचायत में समितियों के सभापति तथा सदस्यों का निर्वाचन बुधवार को हुआ। निर्वाचन कार्यक्रम के सभापति अपर कलेक्टर एम एल आर्य थे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े एवं ग्रामीण तहसीलदार श्री गोपाल सोनी भी उपस्थित थे।
स्थाई समितियों के गठन के तहत जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति पदेन श्रीमती लाला भाई शंभू लाल चंद्रवंशी, शिक्षा समिति पदेन केशूराम निनामा, कृषि समिति डीपी धाकड़, संचार तथा संकर्म समिति श्रीमती नंदी मईडा, सहकारिता एवं उद्योग समिति महेंद्र सिंह रिंगनोद, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति उमा संतोष पालीवाल, वन समिति वीसी शरद कुमार डोडियार तथा जैव विविधता प्रबंध समिति का जिम्मा राजेश भरावा को सौंपा गया है।
सदस्यों के रूप में श्रीमती चंपा चंदू मईडा़, श्रीमती आरती पवन जाट, श्रीमती रानी विजय पिपलिया, श्रीमती निर्मला गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार, नाथूलाल गामड़, श्रीमती लीला मुनिया, श्रीमती रुकमणी बाई रमेश मालवीय है।