उज्जैन

कान में ईयरफोन लगाकर घूमना छात्रा के लिए साबित हुआ जानलेवा

जिस बस से आई थी कॉलेज स्टूडेंट उसी का पहियां हाथ पर चढ़ा, गंभीर घायल

उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र में बीएसएनएल कार्यालय के सामने बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। आगर की रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट जिस बस से आई थी उसी का पहियां उसके हाथ पर चढ़ गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स का कहना है कि हाथ काटना पड़ सकता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगर की रहने वाली रानी पिता मांगीलाल गुजराती अवंतिका कॉलेज की छात्रा है। बुधवार सुबह 8:30 बजे वह चामुंडा माता चौराहा स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप बस से उतरी। इसी दौरान उसका हाथ फिसल गया, बैलेंस बिगडऩे से वह नीचे गिर गई और बस का पिछला पहियां उसके दाहिने हाथ पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें – विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की काल गणना त्रुटिरहित

हादसे में छात्रा का हाथ फ्रेक्चर हो गया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने इयर फोन लगा रखा था जिसके कारण उसे बस के चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। छात्रा के घायल होने के बाद लोगो ंने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में लिया। छात्रा के हाथ में गहरी चोंट लगने के बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसका ऑपरेशन चला।

Related Articles

Back to top button