कलेक्टर हो तो ऐसा रहम दिल, घायल को पहले अस्पताल पहुंचाया फिर पहुंचे मीटिंग लेने
रतलाम से राकेश पोरवाल
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब वे शासकीय बैठक लेने के लिए पिपलोदा जा रहे थे तो रास्ते में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल पड़े व्यक्ति को देखकर तत्काल गाड़ी रुक वाई घायल की जान बचाने के लिए समय के दृष्टिगत कलेक्टर ने अपने वाहन में लोगों की मदद से घायल को सवार कराया और तत्काल सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और भर्ती कराया घटना 9 फरवरी की दोपहर 12:00 बजे के आसपास की है जब कलेक्टर पिपलोदा जनपद पंचायत में शासकीय अमले की बैठक लेने जा रहे थे तब उन्होंने रास्ते में लगभग 48 वर्षीय व्यक्ति को घायल पड़े सड़क पर देखा उसे तत्काल अपनी गाड़ी में ले जाकर अस्पताल भर्ती कराया उसके बाद कलेक्टर पिपलोदा रवाना हुए सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर ने बताया कि घायल को रतलाम रेफर किया गया है
बताया जाता हे कि घायल व्यक्ति सैलाना के पास भीलो की खेड़ी गांव का रहने वाला है।
