पति की जान लेने का अनोखा अंदाज

अगर वीडियोकॉल और वाट़सअप चैटिंग नहीं होते तो कभी पकड़ी नहीं जाती
पहले ससुर को भी मार चुकी है, प्रेमी के साथ रहने के लिए किया सबकुछ
समाचार आज
कानपुर में एक महिला ने प्रेमी के साथ रहने के लिए ससुर और पति को मारने के लिए ऐसा प्लॉन बनाया कि जिसे आप सुनकर हैरान रह जायेंगे। महिला ससुर की हत्या में तो सफल भी हो गई, लेकिन पति को मारते वक्त प्रेमी को वीडियो कॉल कर बैठी। ये वीडियो कॉल और बाट़सअप चैटिंग महिला को सलाखों के पीछे ले गया। प्रेमी से शादी और पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए महिला ने यह सब कुुछ किया था।
दवाइयों के ओवरडोज को बनाया हथियार
कल्याणपुर निवासी आरोपी सपना ने पुलिस को बताया कि उसकी और पति ऋषभ जैन की बनती नहीं थी। दोनों के बीच घरेलू कलह होती थी। इसी वजह से वो रायपुर में रहने वाले राज कपूर गुप्ता के नजदीक आ गई। दोनों के बीच मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि पूरे परिवार का मर्डर करके शादी रचाने और करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान तैयार कर डाला। सबसे पहले सपना ने पुलिस विभाग से दरोगा पद से रिटायर ससुर किशोर चंद्र त्रिपाठी को दवाओं की ओवरडोज देकर मारा। फिर पति ऋषभ त्रिपाठी का मर्डर प्लान किया।
पति की हत्या के लिए सुपारी दी लेकिन बच गया
हत्याकांड का खुलासा करने वाले DCP वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि सपना ने पति ऋषभ की हत्या के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी प्रेमी राज कपूर को दी थी। राज कपूर की चकेरी भाभा नगर में ग्लास की दुकान है। राज कपूर ने उसकी दुकान में काम करने वाले सतेंद्र विश्वकर्मा को रुपए का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया। सपना से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसने ही पति के 27 नवंबर को शादी में जाने की बात राज कपूर को बताई। गाड़ी नंबर देते हुए वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड भेज दिया। कहा कि वहां से लौटते हुए आसानी से मर्डर कर सकते हो। शादी में जाने की जानकारी मिलते ही राज कपूर और उसका साथी सतेंद्र चकरपुर गांव शादी समारोह में पहुंच गए। इसके बाद ऋषभ की स्कूटी पंचर कर दी। उधर, शादी से निकले ऋषभ और उसके दोस्त मनीष ने गाड़ी पंचर देखी तो खींचकर ले जाने लगे। अंधेरे में पहुंचते ही घात लगाए बैठे राज कपूर और सतेंद्र ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान ऋषभ ने शोर मचाया तो दोनों बगैर हत्या किए मौके से भाग निकले। ऋषभ को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 30 नवंबर को राहत मिलने पर हॉस्पिटल ने डिस्चार्ज कर दिया। सुपारी देकर ऋषभ की हत्या का प्लान फेल होते ही सपना ने दूसरी योजना बनाई। ऋषभ के घर में ही मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्र यादव किराए पर रह चुका था। सपना के सत्येंद्र से भी संबंध थे। ऋषभ डायबिटीज का पेशेंट था। यह जानकारी उसने सुरेंद्र को दी। पति की हत्या के प्लान में उसे भी शामिल कर लिया। उसने सुरेंद्र से दवाएं लीं और घायल पति की चल रही दवाओं के साथ देने लगी। शुगर पेशेंट होने के बाद भी ऋषभ को ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी। इतना ही नहीं, एक जहरीला इंजेक्शन भी ऋषभ काे दिया गया। इससे ऋषभ की हालत एकदम बिगड़ गई। उससे मल्टी ऑर्गन फेल हो गए और 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
वारदात के 13 दिन बाद मामले का खुलासा
वारदात के 13 दिन बाद शुक्रवार देर शाम पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। इसमें आरोपी सपना और उसके प्रेमी राज कपूर गुप्ता की वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इससे साफ है कि जिस रात ऋषभ की मौत हुई, उसे दवाओं का ओवरडोज दिया गया था। ऋषभ तड़पने लगा और उसकी सांस थमने लगी तो सपना ने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल की। फिर वॉट्सऐप पर बात की।
इस तरह पुलिस ने खोला हत्या का राज
DCP वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि ऋषभ त्रिपाठी पर जब जानलेवा हमला हुआ था तो उन्होंने रंजिश के शक में पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में उनकी कोई भूमिका नहीं मिली। इसी बीच ऋषभ की मौत हो गई। जांच को तेज किया गया। जहां घटना हुई उस लोकेशन पर एक नंबर लगातार एक्टिव मिला। यह नंबर ऋषभ की पत्नी के संपर्क में था। कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। डीसीपी ने बताया कि अगर पड़ोसी के खिलाफ नामजद एफआईआर नहीं होती तो किसी को ऋषभ की हत्या की साजिश का पता ही नहीं चल पाता।
अब परिवार में कोई नहीं बचा, पूरी संपत्ति सपना की होती
DCP वेस्ट ने बताया कि ये पूरा मामला न्यू शिवली रोड कल्याणपुर निवासी किशोर चंद्र त्रिपाठी के परिवार से जुड़ा हुआ है। किशोर चंद्र, यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी फूड इंस्पेक्टर थीं। सपना की सास का कई साल पहले निधन हो गया था। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि फरवरी 2020 में ही सपना और ऋषभ की शादी हुई थी। दंपती की कोई संतान नहीं है। ऋषभ इकलौती संतान था। वह कंप्यूटर का काम करता था। पिता की मौत के बाद उसके नाम करोड़ों की प्रापर्टी थी। उसकी मौत के बाद यह पूरी प्रॉपर्टी सपना और उसके प्रेमी की हो जाती।