अध्यात्मउज्जैन

गुजरात के दर्शनार्थियों का आरोप-रसीद होने के बाद भी जल नहीं चढ़ाने दिया

पुजारियों पर लगाया आरोप, दूध और जल चढ़ाने नहीं दिया

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्‍जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को गुजरात से आये 5 श्रद्धालुुओं आरोप लगाया है कि उनके पास 750 रुपए की रसीद होने के बाद भी उन्‍हें गर्भगृह में जलाभिषेक नहीं करने दिया। इस कारण वे पुजारियों से नाराज दिखे। उनका कहना था कि पुजारियों ने उन्हें अंदर जाने दिया लेकिन शिवलिंग पर बगैर जल और दूध चढ़ाये लौटा दिया।

गुजरात से अपने पांच साथियों के साथ महाकाल दर्शन करने आये हार्दिक गोहिल ने बताया कि उन्होंने महाकाल में गर्भगृह से दर्शन और अभिषेक करने के लिए 750 रुपये की पांच अलग-अलग रसीदें कटवाई थीं। हम लोग जब अपनी-अपनी रसीदें लेकर गर्भगृह की ओर गये तो बाहर ही इन्हें काफी देर पुजारियों ने रोके रखा। बाद में जब अंदर जाकर उन्होंने जलाभिषेक करना चाहा तो उनके हाथों से जल और दूध के पात्र छीन लिये गये और बगैर अभिषेक के बाहर कर दिया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास की है। मंदिर से बाहर आकर इन दर्शनार्थियों ने काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि पांच लोगों के 3750 रुपये खर्च करने के बाद भी रसीद के बावजूद उन्हें गर्भगृह में जल नहीं चढ़ाने दिया। हालांकि इस घटनाक्रम की श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति से शिकायत नहीं की है, लेकिन उनकी नाराजगी थी कि मंदिर समिति जब किसी अभिषेक का पैसा ले रही है तो फिर उसे यह भी ध्‍यान रखना चाहिए कि दर्शनार्थी वह अभिषेक कर पा रहा है या नहीं। चूंकि वे लोग मंदिर में माहौल दूषित नहीं करना चाहते थे, इस कारण पुजारियों की फटकार पर बाहर आ गये। दर्शनार्थियों का कहना है कि मंदिर में इस तरह के कृत्‍य पर रोक लगना चाहिए।
०००००००००

Related Articles

Back to top button