दो मौतों की सुन विचलित हो गए पं. प्रदीप मिश्रा, एंबुलेंस भेंट करेंगे

गंभीर मरीजों के लिए पिता की स्मृति में अत्याधुनिक एंबुलेंस और वैकुंठ रथ सुविधा की घोषणा
समाचार आज। सीहोर
शिव महापुराण के जरिए भारतवासियों का जीवन दर्शन बदलने वाले भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा स्वयं भी अत्यंत भावुक है। यह बात 1 मई को सीहोर में उस वक्त साबित हुई जब उन्होंने एक कार्यक्रम में दो लोगों की मौत के बारे में सुना। उन्हें पता चला कि एंबुलेंस नहीं होने के कारण इन युवकों को समय पर इलाज नही ंमिल सका और उनकी मौत हो गई। पं. मिश्रा ने उसी कार्यक्रम में अपने पिता स्व. रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त दो एंबुलेंस प्रशासन को भेंट करने की घोषणा कर दी। इसके अलावा उन्होंने सीहोर विश्राम घाट समिति को वैकुंठ रथ भी उपलब्ध कराने की घोषणा की।
पं. मिश्रा 1 मई को सीहोर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उसी दौरान जब उन्हें पता चला कि एंबुलेंस के अभाव में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो उन्होंने विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से अपने पिता स्वर्गीय रामेश्वर मिश्रा के पुण्य स्मृति में सीहोर अस्पताल को दो एंबुलेंस भेंट करने की घोषणा की। एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा एंबुलेंस में आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। एंबुलेंस में गंभीर रोगियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे क्रिटिकल केयर के मरीज, हार्ट की प्रॉब्लम वाले गंभीर मरीज, डिलीवरी के सीरियस मरीज, नवजात शिशु या फिर किसी भी अति गंभीर मरीज को को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सीहोर विश्राम घाट समिति को वैकुंठ रथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मुक्ति वाहन में भगवान शंकर का चित्र आदि की व्यवस्था की जाएगी। इससे पूर्व कोरोना महामारी के दौरान भी समिति के द्वारा सात लाख की 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, लाखों रुपए के मास्क, सेनेटाइजर, किट आदि प्रदान किए थे। भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के द्वारा दी गई सौगातों के लिए क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि कोच मनोज कन्नौजिया, मनोज अहिरवार, विपिन पवार, विजेन्द्र परमार, जिले के सभी खेल संगठनों पदाधिकारियों ने पंडित श्री मिश्रा का सम्मान किया। फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में आनंद स्वामी की स्मृति में 30 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण के प्रथम चरण के समापन पर न्यूक्लियस कोटा संस्थान सीहोर की ओर से 100 खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
खिलाडिय़ों को मेडल एवं फुटबॉल किट वितरित की गई इस अवसर पर फुटबाल प्रशिक्षण विपिन पंवार मनोज अहिरवार विजेंद्र प्रमाण प्रशिक्षण को को पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुयश कनोजिया को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। गुरु जी के आगमन पर खिलाडिय़ों ने स्वागत किया।