मध्यप्रदेश

चलती इनोवा में चल रहा था सट्टा, पुलिस ने धरदबोचा

उज्जैन में 15 दिन में 11 जगह पकड़ा जा चुका है क्रिकेट सट्टा

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन में आईपीएल क्रिकेट के सट्‌टे का फिर से एक मामला सामने आया है। क्राईम ब्रांच की टीम और चिंतामण पुलिस ने सडक किनारे गाड़ी खड़ी कर क्रिकेट का सट्‌टा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पिछले 15 दिनों में पुलिस की टीम जिले में क्रिकेट सट्‌टे के खिलाफ 11 कार्यवाही कर चुकी है।

उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम को चिंतामण क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी में क्रिकेट का सट्‌टा किए जाने की सूचना मिली थी। रात करीब 10 बजे पुलिस की टीम ने हासामपुरा चौराहे के पास खडी एक इनोवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली। इस गाड़ी से पुलिस ने 5 हजार रूपए, 7 मोबाइल फोन, एक केलक्यूलेटर जब्त किया है। गाड़ी में सवार अनिल शर्मा निवासी कलालसेरी और कमलेशदास निवासी वेदनगर को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आउटर रिंग रोड पर गाड़ी में घूमते हुए क्रिकेट का सट्‌टा उतार रहे थे।

एक दिन पहले भी कोतवाली पुलिस की टीम ने निजातपुरा मेट्रो टॉकीज की गली के एक मकान पर दबिश देकर लाखों रूपए का क्रिकेट सट्‌टा पकड़ा था। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इससे पहले मंछामन कॉलोनी में एक साड़ी कारोबारी के यहां से भी क्रिकेट का सट्‌टा पकड़ा जा चुका है। तीन दिन में पुलिस तीन बड़ी कार्यवाही कर चुकी है।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि उज्जैन पुलिस द्वारा पिछले 15 दिन में 11 स्थानों पर क्रिकेट का सट्‌टा पकड़ा जा चुका है। एसपी उज्जैन ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अब तक क्रिकेट सट्‌टे में पकड़े गए लोगों के पुराने रिकार्ड भी निकलवाए जा रहे है। आरोपियों में से जिसके भी पुराने रिकार्ड होंगे, उनकी अवैध संपत्तियां भी ध्वस्त की जाएंगी। एसपी ने बताया कि एक क्रिकेट सटोरिए के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही प्रस्तावित भी की गई है, कुछ तकनीकी वजहों से यह कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई लेकिन अगले कुछ दिनों में क्रिकेट सटोरियों के मकान भी ध्वस्त किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button