Labour died in road accident: घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचला
Labour died in road accident: अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

Labour died in road accident: बीती रात घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।
तराना के ग्राम इटावा में रहने वाला राधेश्याम पिता बगदीराम यादव (40) सोमवार शाम ग्राम पलवा रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने पर आया था। जहां से देर रात बाइक से घर लौट रहा था। ग्राम कचनारिया मोड पर सामने से तेजगति में आये अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। राधेश्याम गंभीर घायल हो गया था। ग्रामीणों ने 108 ए बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिये भर्ती किया और उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचते उससे पहले राधेश्याम की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले में मर्ग कायम कर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था और 2 बच्चों का पिता था। मामले की जांच घट्टिया थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।