उज्जैन की ग्रांड होटल महंगी होगी, हर वार्ड में बनेंगा बर्तन बैंक
उज्जैन की ग्रांड होटल का किराया 21 हजार करने की तैयारी, प्रमुख चौराहे अतिक्रमण मुक्त करने के लिये नगर सरकार तैयार

उज्जैन की ग्रांड होटल अब महंगी हो जायेगी। नगर सरकार (एमआईसी) यानी मैयर इन कौंसिल ने इसका किराया बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिदिन करने के प्रस्ताव पर सहमति दी है। निगम में पास होने के बाद यह लागू हो जायेगा। इसी तरह शहर के प्रमुख चौराहों को भी अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
शुक्रवार २१ मार्च २०२५ को को नगर पालिक निगम उज्जैन के बजट में शामिल प्रस्तावों एमआईसी में चर्चा हुई। प्रस्तावित बजट पर चर्चा में महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अनिल गुप्ता, जितेंद्र कुंवाल, कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, सुगन बाबूलाल वाघेला, प्रभारी आयुक्त पवन सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह पटेल, मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। जिसमें महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, संपत्ति कर विभाग के बजट पर मंथन किया गया।
अगली बैठक 24 मार्च 2025 को होगी
मेयर इन काउंसिल (बजट) की बैठक 24 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे महापौर विश्राम गृह स्थित एमआईसी सभाकक्ष में होगी। बजट बैठक में फायर ब्रिगेड, वर्कशॉप, प्रधानमंत्री आवास, आई.टी सेल, प्रकाश विभाग एवं विधि विभाग के मदो मैं प्रस्तावित प्रावधानित राशियों पर चर्चा होगी।
एमआईसी में इन मुद्दों पर बनी सहमति
- नगर के प्रमुख चौराहे शेर चौराहा (हरसिद्धि माता मंदिर चौराहा), छत्री चौक एवं टावर को ठेला गुमटी से अतिक्रमण मुक्त रेड जोन घोषित किया जायेगा।
- सम्पत्तिकर बिल में जलकर की राशि को समाहित किये जाये।
- ग्राण्ड होटल परिसर का किराया 21 हजार रुपए एवं प्रति रूम का किराया एक हजार रुपए किये जाये।
- शहर के मैरिज गार्डनों से सख्ती से कर वसूली।
- नगर निगम की आय में वृद्धि हेतु जीआईएस सर्वे को शीघ्र पूर्ण करने।
- 54 वार्डो में बर्तन बैंक की सुविधा आरंभ किये जाने।
- कार्तिक मेला से प्राप्त आय से कार्तिक मेला ग्राउण्ड में बाउंड्रीवाल एवं द्वार के टेंडर जारी किये जायें।