
भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को उज्जैन के रामसखा गौतम आडिटोरियम देवास रोड पर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे महिला मण्डल की ओर से गरबा नृत्यांजलि के जरिए माता की आराधना की गई और शहर के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, साहित्यकार आदि का सम्मान किया।
भारत विकास परिषद विक्रमादित्य की मातृशक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज एवं राजयोगी ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी के पावन सानिध्य में कन्या पूजन कर नृत्यांजली से मां की आराधना की। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शुभम नागर, उषा शर्मा एवं रुद्रेश शर्मा ने बताया कि संस्था के मुख्य संरक्षक भगवान जी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल प्रमुख श्री नीरज सिंह थे। विशेष अतिथि अवंतिका यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री मनीष पाटील, इंडेक्स मेडिकल कालेज के डायरेक्टर डॉ. आर.सी.यादव एवं अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार कुमावत रहें।
नृत्यांजलि की प्रस्तुति सराहनीय
कार्यक्रम में श्वेता पाटील, प्रभा शुक्ला, नीलम पाटीदार, रेखा, हर्षिता पाठक, दीपाली सर्राफ, किरण व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित इस नृत्यांजलि कार्यक्रम में डाली जैन, सुमन मालवीय, माया शर्मा, सरिता पाटीदार, आशा पाटीदार, वंदना पाठक की टीम ने सराहनीय प्रस्तुतियां दी ।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में संतश्री एवं अतिथियों द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए युवा साहित्यकार श्री अनिल जी जूनवाल का सारस्वत अभिनंदन किया गया । अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. सुनील शर्मा ने किया । पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र व समाज में सराहनीय योगदान के लिए शहर के वरिष्ठ पत्रकार नीलेश शर्मा, शरद पंड्या, देवेंद्र पुरोहित, भूपेंद्र भूतड़ा, महेंद्रसिंह बैस, हरिओम राय, अनिल पांडे, इंदर चौधरी, अभिजीत दुबे, राजेश वर्मा, ललित सक्सेना, राजेश पांचाल, पंकज जायसवाल, मुरली जोशी, योगेश शर्मा, एल .एन. यादव, मुकेश पांचाल, दीपक राजवानी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इनका सराहनीय सहयोग रहा
भारत विकास परिषद के पराग काबरा, पूजा चित्तौड़ा, चिराग शाह, डॉ. स्वप्निल पेंढारकर, डॉ. राहुल नागर, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. उमेश शुक्ल, डॉ. विजय पाटील, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. पदमसिंह नरवरिया, डॉ. समर्थ पाटीदार, रवींद्र व्यास, सुभाष पाठक, दीपक पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शुभम नागर एवं रुद्रेश शर्मा ने किया और आभार प्रतीक व्यास ने माना।