मध्यप्रदेश

42 डिग्री धुप में भगवान को गोदी में लेकर धरने पर बैठे डी.पी. धाकड़

शुक्रवार को तहसिल में नीलामी रखी गयी थी जिसका पुजारियों ने विरोध किया

रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के विभिन्न 40 मंदिरो की लगभग 95 हेक्टर से ज़्यादा भूमि खेती के वास्ते लीज़ पर देने के लिए शुक्रवार को तेहसिल में नीलामी रखी गयी थी जिसका पुजारियों ने विरोध किया। 42 डिग्री से ज़्यादा तापमान के बावजूद कोन्ग्रेस्स नेता डीपि धाकड़ के नेतृत्व में भगवन की मूर्ति को गोद में लेकर बैठ गए।

एसडीएम प्रजापति व तहसीलदार जैन का कहना है कि 22 अप्रैल 2023 को सरकार के आदेश आए थे, उसी के मुताबिक ये नीलामी की जा रही थी। पुजारियों के जीवनयापन के लिए 10 एकड़ भूमि रिजर्व करने के बाद जो अतिरिक्त भूमि है, सिर्फ वही लीज पर दे रहे थे। चूंकि इसमें पुजारियों की सहमति भी जरूरी है लेकिन कुछ पुजारी नीलामी के पक्ष में नहीं थे और प्रक्रिया में सहमति नहीं दी। इसलिए तय किया है कि पुजारियों को एक मौका दें। वे अपने स्तर पर पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त भूमि नीलाम करें तथा इससे जो राशि आएगी उसे कलेक्टर प्रबंधक वाले मंदिर समिति के बैंक खाते में जमा करवाएं। यानी अब क् भूमि पुजारियों को नीलाम करवाना होगी। उन्हें सार्वजनिक सूचना देकर पूरी प्रक्रिया करना होगी। यदि वे ऐसा नहीं करते है तो पुनः प्रशासन हस्तक्षेप करके इनकी नीलामी करवाएगा

Related Articles

Back to top button