मध्यप्रदेश

रास्‍ते में शौचालय बना कर रोक दिया रास्‍ता, 40 परिवार परेशान


समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बडनगर तहसील के गांव नरसिंगा में हरिजन समाज के लगभग 40 घरों के रहवासी कई सालों से गांव में रह रहे दबंगों से परेशान हो चुके है। इन दलित परिवारों के आम रास्ते पर दबंगो ने कब्जा जमा रखा है। शुक्रवार को गांव के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पर भी गुहार लगाई।

उज्जैन जिले के नरसिंगा गांव में रहने वाले शफी शाह, बहादुर शाह, रशीद शाह पिता गुलजार शाह की शिकायत लेकर गांव के दलित परिवारों के लोग उज्जैन पहुंचे। इन लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों से शाह परिवार के तीनों भाइयों ने उनकी बस्ती में पुराना स्कूल मोहल्ला तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर शौचालय बनाकर आने जाने का रास्ता रोक लिया है। मना करने पर विवाद करते हैं और पूरी बस्ती वालों को धमकाया भी जाता है। कई सालों की प्रताड़ना के बाद पुराना स्कूल मोहल्ला के रहवासी शुक्रवार को उज्जैन कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे, साथ ही प्रेस वार्ता कर अपनी आपबीती बताई। इस संबंध में ग्रामवासियों ने क्षेत्र के अधिकारियों और वरिष्ठों को भी सूचित किया लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिल पाई। बस्ती वासियों का कहना है कि रास्ता बंद होने के कारण उन्हें आने जाने में परेशानी तो होती ही है। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में भी गांव का दूसरा रास्ता अपनाना पड़ता है जो कि काफी लंबा पड़ता है। शवयात्रा, चल समारोह, शादी का बाना, बच्चों के स्कूल वाहन आदी निकालने में भी मार्ग में बाधा है। कच्चे रास्ते पर पानी जमा होने से कीचड़ और गाद होता है जिनमें सांप-बिच्छु जैसे जीवों की वजह से मानव जीवन को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दबंगो ने करीब 30 सालों से आम रास्ते पर कब्जा कर रखा है, कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।

Related Articles

Back to top button