ये कैसा पति जो अपनी ही पत्नी को कर रहा था ब्लैकमेल

समाचार आज। उज्जैन
क्या कभी कोई पति अपनी ही पत्नी को ब्लेकमेल कर सकता है। पत्नी को 3 दिन तक घर में कैद रखने के बाद उसके अश्लील वीडियों बनाने और इन वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर मायके से उसे रूपए लाने के लिए मजबूर कर देने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के कार्यालय के बाहर 3 साल की बच्ची को गोद में लेकर खड़ी यह महिला इंगोरिया थाना क्षेत्र के हरनावदा गांव की रहने वाली है। एसपी के पास यह महिला अपने ही पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची है। हरनावदा गांव में रहने वाले युवक के साथ 2017 में इसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति इसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। महिला का आरोप है कि पति उसे कुछ दिन पहले धोखे से राजकोट ले गया था। वहां किराए के एक कमरे में उसे तीन दिन तक बंद रखा, अश्लील वीडियों बनाए और इसके बाद उसे ब्लेकमेल करने लगा। मकान मालिक महिला ने उसे कब्जे से मुक्त कराया और इसके बाद पिता और भाई इस महिला को वापस लेकर आए। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा है, पहले भी इस महिला ने इंगोरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब पति ने समझौता कर लिया और कार्यवाही से बच गया।