उज्जैनमध्यप्रदेश

महाकाल में साधु के वेश में बदमाश, सात हजार और मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया

भारी सुरक्षा के बीच महाकाल मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों के साथ वारदात

बृजमोहन वाजपेयी

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर में बदमाश भी बाबाओं के वेश में घूम रहे हैं। बाबा के वेश में घूम रहे एक बदमाश ने भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच बंगलौर के एक परिवार के साथ वारदात कर दी। रविवार को इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में पीडि़त परिवार के सदस्‍यों ने बताया कि प्रोटोकाल कार्यालय के बाहर लडडू प्रसादी काउंटर पर वे लोग लडडू प्रसाद ले रहे थे। तभी अचानक उन्‍हें अहसास हुआ कि उनकी जेब से रुपए गायब है। उन्‍होंने देखा कि जेब में से सात हजार रुपए गायब हैं। एक महिला का सोने का मंगलसूत्र भी गायब था। उनका कहना है कि उनके पीछे वहां पर एक बाबा आया था और लोगों को आशीर्वाद दे रहा था। वो रुद्राक्ष या कुछ अन्‍य प्रसाद भी लोगों को दे रहा था। कुछ समय बाद बाबा वहां से गायब हो गया। उन लोगों ने उसे चारों ओर तलाशा, लेकिन वो नहीं मिला।

कड़ी सुरक्षा के बीच वारदात

शनिवार को ही प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था का दावा किया था। ऐसे में इस तरह की घटना सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा रहा है। सोमवार को नागपंचमी, महाकाल सवारी और सावन सोमवार के कारण भारी भीड़ मंदिर पर आ सकती है। ऐसे में बदमाशों की टोली भी यहां नजर गड़ाये पहुंच चुकी है। तरह-तरह के वेश में ये लोग भीड़ में घूम रहे हैं, ऐसे में दर्शनार्थियों के बीच बदमाशों को तलाशना पुलिस के लिए चुनौती है।

Related Articles

Back to top button